फिल्म 'बार्डर' ने पूरे किये 23 साल, एक्टर सुनील शेट्टी और कंपोजर अनु मलिक ने इस ऐतिहासिक फिल्म को किया याद
सुनील शेट्टी और अनु मलिक (Photo Credits: Instagram)

फिल्मकार जेपी दत्ता (J. P. Dutta) की फिल्म 'बार्डर' (Border) को रिलीज हुए 13 जून (आज) को 23 साल हो गए हैं. इस मौके पर अभिनेता सुनील शेट्टी (Suniel Shetty), संगीतकार अनु मलिक (Anu Malik) ने इसे याद किया. यह फिल्म 1971 की भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है, जिसमें सनी देओल (Sunny Deol), अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna), जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff), सुदेश बेरी, पुनीत इस्सर, कुलभूषण खरबंदा (Kulbhushan Kharbanda), तब्बू (Tabu), राखी और पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने अभिनय किया है.

बीएसएफ कमांडर भैरों सिंह की भूमिका निभाने वाले सुनील ने शनिवार को ट्वीट किया, "इस खूबसूरत फिल्म का हिस्सा बनने के लिए शुक्रगुजार हूं." यह भी पढ़े: KL Rahul और अथिया शेट्टी के रिश्ते को लेकर सुनील शेट्टी से पूछा गया सवाल, एक्टर ने कर दी बोलती बंद

फिल्म के कई गाने भी हिट हुए, जिसमें से 'संदेशे आते हैं' शामिल है. अनु ने ट्वीट किया, "देश भर में आज भी सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला देशभक्ति गाना 'संदेशे आते हैं' है. जय हिंद जय भारत."

"जेपी दत्ता साहब को बहुत-बहुत धन्यवाद, जो उन्होंने इतनी शानदार फिल्म 'बार्डर' में मुझे संगीतकार के रूप में चुना."