12th Fail Teaser: Vikrant Massey स्टारर सच्ची कहानियों से प्रेरित '12वीं फेल' का टीजर हुआ जारी, जीरो से रिस्टार्ट करने का मेसेज देगी फिल्म (Watch Video)
विधु विनोद चोपड़ा और ज़ी स्टूडियोज़ ने अपनी आगामी फिल्म 12वीं फेल के टीजर से पर्दा उठा दिया है. इस फिल्म में विक्रांत मैसी लीड रोल में नजर आ रहे हैं.
12th Fail Teaser: विधु विनोद चोपड़ा और ज़ी स्टूडियोज़ ने अपनी आगामी फिल्म 12वीं फेल के टीजर से पर्दा उठा दिया है. इस फिल्म में विक्रांत मैसी लीड रोल में नजर आ रहे हैं. यह टीजर फिल्म गदर 2 के साथ शुक्रवार से सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा. मैं आज भी गांव में लुंगी पहनकर घूमता हूं, पहुंचते ही खुल जाती हैं चाय की दुकानें: Pankaj Tripathi
बता दें, ये फिल्म अनुराग पाठक के इसी नाम के सबसे ज्यादा बिकने वाले नॉवेल पर बेस्ड हैं, जो आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा और आईआरएस अधिकारी श्रद्धा जोशी की शानदार यात्रा के बारे में है. यह फिल्म दुनिया के सबसे मुश्किल कॉम्पिटिटिव एग्जाम - यूपीएससी के लिए ट्राई करने वाले लाखों छात्रों की सच्ची कहानियों से भी प्रेरित है. फिल्म एक प्रामाणिक नजरिया अपनाती है और रियल लोकेशन पर असल छात्रों के साथ फिल्माई गई है, जो यूपीएससी छात्रों के जीवन, उनके धैर्य, इंटीग्रिटी, दृढ़ संकल्प और उनके द्वारा विकसित की गई स्थायी दोस्ती की एक झलक देती है.
देखें ट्रेलर:
यह फिल्म उन सभी लोगों के लिए एक ट्रिब्यूट हो सकती है जो असफलताओं को रिस्टार्ट के अवसर के रूप में देखते हैं और इसमें शांतनु मोइत्रा द्वारा रचित 'रीस्टार्ट' नाम का एक हाई-ऑक्टेन गाना शामिल है. इसके दो वर्जन हैं, एक स्वानंद किरकिरे द्वारा लिखित और दूसरा रफ़्तार द्वारा लिखा गया हैं. ये दोनों गीत आज की कभी हार न मानने वाली पीढ़ी को एक नए एक्सप्रेशन देते हैं.।”
विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 12वीं फेल 27 अक्टूबर को दुनिया भर में हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में रिलीज होने के लिए तैयार है. विधु विनोद चोपड़ा ने इसे लिखा-डायरेक्ट किया व प्रोड्यूस भी किया है.