#MeToo: बॉलीवुड की इस बड़ी सिंगर ने अनु मालिक पर लगाया यौन शोषण का आरोप, ट्विटर पर किए शॉकिंग खुलासे
बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक कंपोजर अनु मालिक एक बार फिर मी टू के आरोपों में फंसते हुए नजर आ रहे हैं. साल 2018 में अलग-अलग महिलाओं द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोप झेलने के बाद अब अनु मालिक पर बॉलीवुड की एक मशहूर सिंगर ने आरोप लगाते कहा है कि जब वो इंडस्ट्री में नई थी तब अनु मालिक ने उन्हें भी प्रताड़ित करने की कोशिश की थी.
#MeToo: बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक कंपोजर-सिंगर अनु मालिक (Anu Malik) एक बार फिर 'मी टू' (Me Too) के आरोपों से घिरते हुए नजर आ रहे हैं. अनु मालिक पर आरोप लगाते हुए सिंगर नेहा भसीन (Neha Bhasin) ने ट्विटर पर एक के बाद लगातार कई सारे ट्वीट्स किए और कहा कि जब वो इंडस्ट्री में नई थी तब मलिक उन्हें प्रताड़ित करने की कोशिश की थी. सिंगर सोना मोहपात्रा (Sona Mohapatra) जो बीते कई दिनों से सोशल मीडिया पर खुलेआम अनु मालिक को लताड़ रही हैं, उनके ट्वीट पर जवाब देते हुए नेहा ने उनके आरोपों को सच बताया है. नेहा ने भी ट्विटर पर लिखते हुए अपनी पूरी आपबीति सभी के सामने रखी है. ये भी पढ़ें: सोनू निगम ने सोना मोहपात्रा पर किया पलटवार, कहा- हर मुद्दे पर हमेशा झगड़ा करने की जरूरत नहीं
अपने पहले ट्वीट में नेहा ने कहा, "मैं तुम्हारी बात पर सहमत हूं सोना मोहपात्रा. हम एक सेक्सिस्ट वर्ल्ड (Sexist World) में रहते हैं. अनु मालिक एक शिकारी है, जब मैं 21 की थी तब मुझे ही उसकी अजीबोगरीब हरकतों से दूर भागना पड़ा था. मैंने खुद को इस स्थिति में फंसने नहीं दिया जहां वो सोफा पर पड़े मुझसे स्टूडियो में मेरी आंखों के बारे में बात कर रहे हैं. मैं झूठ बोलकर भाग गई."
अगले ट्वीट में नेहा ने लिखा, "मैंने झूठ कहा कि मेरी मां नीचे इंतजार कर रही हैं. उसने मुझे इसके कॉल और मैसेज भी किया. लेकिन मैंने जवाब देना बंद कर दिया. बात ये है कि मैं उन्हें अपनी सीडी (CD) देने गई थी ताकि एक गानें में मुझे मौका मिल सके. वो बड़े थे और उन्हें ऐसा बर्ताव नहीं करना चाहिए. अनु मालिक एक भद्दा शिकारी है."
नेहा ने अपने तीसरे ट्वीट में लिखा, "भले ही मेरा डीएनए स्ट्रॉन्ग है. इंडस्ट्री में तुम मुझे जानती हो और यहां एक जवान और अकेली लड़की के लिए खुदको बनाए रखना आसन नहीं है. खासकर तब जब वो परिवार से दूर है और इस तरह के दरिंदे आपके आसपास हो. ऐसे लोग इंडस्ट्री के अंदर और बाहर दोनों हैं."
आगे लिखते हुए नेहा ने कहा, "लेकिन हम पुरुषों के प्रति इतने दयालु क्यों हैं, क्या हम जानते हैं कि उन्हें यही चीज ताकत देती है और हमारे सम्मान और गरिमा को ठेस पहुंचाकर हमें घरों में छुपने पर मजबूर करती हैं. मैं खुद कई बार इस तरह की स्थिति से बचने के लिए घर में छुपी हूं. ये ठीक क्यों है? एक ऐसा जो आदमी है और आजाद घूम रहा है और हम शर्म और डर के मारे में छिपे रहें?"
आपको बता दें कि अनु मालिक सोनी टीवी के शो 'इंडियन आइडल 11' (Indian Idol 11) में बतौर जज नजर आ रहे हैं. इस बात को लेकर सिंगर सोना मोहपात्रा ने सोशल मीडिया पर सोनी टीवी को उन्हें जज बनाए रखने के लिए जमकर फटकार लगाई है.