अनुराग कश्यप, मणिरत्नम समेत 49 सेलेब्स ने मॉब लिंचिंग पर पीएम मोदी को लिखा खत
श्याम बेनेगल, अनुराग कश्यप, बिनायक सेन, सोमित्र चटर्जी, कोंकणा सेन शर्मा, शुभा मुद्गल, अनुपम रॉय जैसे बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने पीएम मोदी को चिट्टी लिखकर मॉब लिंचिंग के खिलाफ कड़े कदम उठाने की मांग की है.
एक बाद एक देश में हुई मॉब लिंचिंग की घटनाओं के बाद अब फिल्म इंडस्ट्री की 49 हस्तियों ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. इस लेटर के जरिए सभी हस्तियों ने देशभर में हो रही मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर पीएम मोदी से कठोर कदम उठाने का आग्रह किया है. इस चिट्ठी में निवेदन किया गया है कि देश में ऐसा माहौल बनाया जाए जहां असंतोष को ना कुचला जाए और एक मजबूत राष्ट्र बने. पीएम को लेटर लिखने वाले सेलेब्स में अनुराग कश्यप, मणिरत्नम, अदूर गोपालकृष्णन और रामचंद्र गुहा जैसे नाम शामिल हैं.
इसके साथ लेटर में लिखा गया है कि आज श्री राम नाम एक भड़काऊ नारा बन गया है. इस नारे के साथ साल 2016 से सिर्फ दलितों के खिलाफ 840 घटनाएं हुई हैं. इन सब मामलों में क्या कार्यवाही की गई है?
इसके साथ ही सितारों ने लेटर में लिखा है कि सिर्फ पार्लियामेंट में मॉब लिंचिंग की निंदा करने से काम नहीं चलेगा. ऐसी घटनाओं के खिलाफ क्या एक्शन लिया जा रहा है? वो बताइए. इसके साथ लेटर में मांग की गई है कि ऐसे किसी भी क्राइम की बेल नहीं होनी चाहिए और इन मामलों में लोगों को कड़ी से कड़ी सजा का प्रावधान होना चाहिए.