हैदराबाद (Hyderabad) की महिला डॉक्टर से गैंगरेप और मर्डर मामले के चारों आरोपी आज सुबह पुलिस की गिरफ्त से भागने की कोशिश में मारे गए हैं. इस घटनाक्रम पर अब देश भर से प्रतिकियाएं सामने आ रही हैं. ऐसे में अब बॉलीवुड सितारों (Bollywood Celebs) ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिकियाएं दी हैं. अनुपम खेर, नागार्जुन, सोनल चौहान और जया बच्चन जैसे सेलेब्स ने पुलिस की पीठ थपथपाई है. अनुपम खेर ने घटना के बाद लंबा चौड़ा ट्वीट करके जय हो कहा वहीं नागार्जुन ने कहा इंसाफ हो चुका है. जबकि सोनल चौहान ने तेलंगाना पुलिस को सलाम किया है.
अनुपम खेर ने आरोपियों के एनकाउंटर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि बधाई और जय हो तेलंगाना पुलिस. चलो! अब जितने भी लोगों ने ऐसा घिनोना अपराध करने वालों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई थी और उनके लिए ख़तरनाक से ख़तरनाक सज़ा चाही थी, मेरे साथ ज़ोर से बोलो - #जयहो
अमिताभ बच्चन की पत्नी और सपा सांसद जया बच्चन ने भी घटना पर रियेक्ट करते हुए कहा है कि
#WATCH Samajwadi Party MP Jaya Bachchan on accused in the rape and murder of the woman veterinarian in Telangana killed in an encounter: Der aaye, durust aaye...der aaye, bohot der aaye.. pic.twitter.com/sWj43eNCud
— ANI (@ANI) December 6, 2019
तो वहीं साउथ के बड़े स्टार नागार्जुन ने लिखा कि आज सुबह मैं जिस खबर के साथ उठा इंसाफ हो चुका है.
This morning I wake up to the news and JUSTICE HAS BEEN SERVED!! #Encounter
— Nagarjuna Akkineni (@iamnagarjuna) December 6, 2019
जबकि अभिनेत्री सोनल चौहान ने लिखा कि मैं जानती हूं की इससे कई डिबेट होगी. लेकिन मैं यहां तेलंगाना पुलिस को सलाम करते हुए शुकिया कहना चाहूंगी. आप सभी असली हीरो हैं. इंसाफ हो चुका हैं.
I know this will spark many debates but can I just say a big thank you and salute the @TelanganaPolice You guys are the real heroes. We are so proud of you. Justice has been served. #Encounter #poeticjustice #justice
— SONAL CHAUHAN (@sonalchauhan7) December 6, 2019
जानकारी के मुताबिक यह एनकाउंटर शुक्रवार तड़के 3 बजे हुआ. पुलिस अदालत में चार्जशीट दाखिल करने के बाद इन चारों आरोपियों को घटनास्थल पर ले गई थी ताकि 'सीन ऑफ क्राइम' (रिक्रिएट) किया जा सके. इसी दौरान आरोपियों ने भागने की कोशिश की. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अगर यह आरोपी भाग जाते तो बड़ा हंगामा खड़ा हो जाता इसलिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी. फायरिंग में चारो आरोपी मारे गए.