हैदराबाद गैंगरेप और मर्डर मामले में 4 आरोपियों के एनकाउंटर पर निर्भया की मां आशा देवी ने जताई खुशी, कहा- पुलिस ने एक बड़ा काम किया
निर्भया की मां आशा देवी (Photo Credit-ANI)

हैदराबाद (Hyderabad) में महिला डॉक्टर से गैंगरेप और मर्डर मामले में चारों आरोपी पुलिस के साथ एनकाउंटर में मारे गए हैं. इस घटनाक्रम पर निर्भया की मां आशा देवी ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, मैं इस सजा से बेहद खुश हूं. पुलिस ने एक बड़ा काम किया है और मेरी मांग है कि पुलिस कर्मियों के खिलाफ किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए. आशा देवी ने आगे कहा, निर्भया के आरोपियों का भी ऐसा हश्र होना चाहिए, पुलिस ने बहुत अच्छा काम किया है. आशा देवी ने कहा, इससे बड़ा इंसाफ और कोई नहीं हो सकता है. हैदराबाद पुलिस का धन्यवाद.

निर्भय की मां आशा देवी ने कि अब जल्द से जल्द निर्भया के दोषियों को फांसी की सजा दी जाए. सजा में देरी होने से कानून व्यस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. गौरतलब है कि निर्भया गैंगरेप दिल्ली में 7 साल पहले 16 दिसंबर को हुआ था. मामले में अभी तक देश को न्याय का इंतजार है.

यह भी पढ़ें- हैदराबाद गैंगरेप और मर्डर मामले में चारों आरोपियों को पुलिस ने मार गिराया, भागने की कोशिश के दौरान किया एनकाउंटर. 

निर्भया की मां आशा देवी ने क्या कहा-

आशा देवी ने कहा, मैं पुलिस को बहुत बहुत धन्यवाद देती हूं. मुझे सात साल बाद भी इंसाफ नहीं मिला है. लेकिन आज जो हुआ है वह मिसाल है. इससे अपराधियों के अंदर डर बैठेगा. पुलिस मुठभेड़ में चारों आरोपियों के मारे जाने के बाद महिला डॉक्टर के पिता ने कहा- मैं पुलिस और सरकार का आभार व्यक्त करता हूं. बेटी की आत्मा को अब शांति मिलेगी.

हैदराबाद में स्कूली छात्राओं ने ऐसे मनाई खुशी-

यह एनकाउंटर शुक्रवार तड़के 3 बजे हुआ. मिली जानकारी के मुताबिक अदालत में चार्जशीट दाखिल करने के बाद इन चारों आरोपियों को घटनास्थल पर ले गई थी ताकि 'सीन ऑफ क्राइम' (रिक्रिएट) किया जा सके. इसी दौरान आरोपियों ने भागने की कोशिश की. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अगर यह आरोपी भाग जाते तो बड़ा हंगामा खड़ा हो जाता इसलिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी. फायरिंग में चारो आरोपी मारे गए.