पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन से स्वर कोकिला लता मंगेशकर सहित बॉलीवुड भी हुआ गमगीन
2014 से 2019 तक वे विदेश मंत्री रहीं और दुनियाभर में भारतीयों को उन्होंने एक ट्वीट पर मदद मुहैया कराई. उनके इस अंदाज का बॉलीवुड भी कायल रहा
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) का मंगलवार रात निधन हो गया. सीने में दर्द की शिकायत के बाद सुषमा स्वराज को एम्स (AIMS) में भर्ती किया गया था. खबर के मुताबिक उनका दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) की वरिष्ठ नेताओं में से एक थीं और बीजेपी की महिला नेताओं में अग्रणी स्थान रखती थीं.
सुषमा स्वराज के निधन के बाद बॉलीवुड सेलेब्स ने भी उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है. लता मंगेशकर से लेकर अनुष्का शर्मा तक कई सितारों ने ट्वीट करके अपना दुख जाहिर किया.
लता मंगेशकर ने लिखा-
अनुष्का शर्मा ने लिखा-
रितेश देशमुख ने लिखा-
सनी देओल ने लिखा-
जावेद अख्तर ने लिखा-
बता दें कि सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) का जन्म 14 फरवरी 1952 को हुआ था. उन्होंने अंबाला में एसडी कॉलेज अम्बाला छावनी से बीए किया और पंजाब यूनिवर्सिटी से चंडीगढ़ से लॉ की पढ़ाई की थी. सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) ने 1974 के छात्र आंदोलन में भी बढ़-चढकर हिस्सा लिया था.