कुछ दिन पहले एक बॉलीवुड एक्ट्रेस ने नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. उनका कहना था कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान नाना ने उनके साथ गलत व्यवहार किया था. एक्ट्रेस का कहना था कि एक गाने में नाना उनके साथ इंटिमेट स्टेप्स करना चाहते थे. इसके बाद उन्होंने नाना के खिलाफ पुलिस और महाराष्ट्र महिला आयोग में शिकायत दर्ज करवाई थी. अब ऐसी खबर आ रही है कि उस अभिनेत्री ने राखी सावंत के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया है और उनसे 10 करोड़ रुपये की मांग की है. दरअसल, राखी सावंत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उस एक्ट्रेस पर निशाना साधा था.
राखी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि, "नाना पाटेकर सीधे इंसान हैं. उन पर आरोप लगाने वाली एक्ट्रेस से मैं निपट लूंगी और इसके लिए मुझे पुलिस की जरुरत नहीं हैं बल्कि मीडिया ही काफी है. "राखी ने एक्ट्रेस को झूठा बताने के साथ उनके लिए 'पागल' जैसे शब्दों का भी प्रयोग किया था.राखी सावंत ने यह तक कहा था कि, "वो एक्ट्रेस दत्ता ड्रग्स लेकर बैठी हैं. बॉलीवुड सेलेब्स सिर्फ उनके प्रति सिम्पथी दिखा रहे हैं. वे उन्हें सपोर्ट नहीं कर रहे हैं."
यह भी पढ़ें: 8 साल पहले नाना पाटेकर की 'Dark Side' का डिंपल कपाड़िया ने किया था खुलासा, Video देख आप भी रह जाएंगे हैरान
बता दें कि एक्ट्रेस ने नाना पाटेकर के अलावा कोरियोग्राफर गणेश आचार्य, डायरेक्टर राकेश सारंग और प्रोड्यूसर सामी सिद्दीकी के खिलाफ भी शिकायत दर्ज करवाई है. वहीं नाना पाटेकर ने अभी तक इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं बोला है. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर कहा था कि, "जो सच 10 साल पहले था, वही सच आज भी है." इसके अलावा उनका कहना था कि उनके वकील ने इस बारे में बात करने से मना किया है.