नाना पाटेकर पर आरोप लगाने वाली अभिनेत्री ने की नार्को टेस्ट की मांग, कहा - मामले को भटकाने की कोशिश की जा रही है
हाल ही में नाना पाटेकर पर आरोप लगाने वाली अभिनेत्री ने उनके खिलाफ मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में अपना बयान दर्ज कराया था. उनका बयान दर्ज करने के बाद नाना पाटेकर समेत 4 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई थी
हाल ही में नाना पाटेकर पर आरोप लगाने वाली अभिनेत्री ने उनके खिलाफ मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में अपना बयान दर्ज कराया था. उनका बयान दर्ज करने के बाद नाना पाटेकर समेत 4 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई थी.नाना पाटेकर, गणेश आचार्य, राकेश सारंग और समी सिद्दीकी के खिलाफ छेड़छाड़ और अश्लीलता का मामला दर्ज किया गया था. अब ऐसी खबर सामने आ रही है कि अभिनेत्री ने सभी के नार्को, ब्रेन मैपिंग और लाइ डिटेक्टर टेस्ट की मांग की है. उनका कहना है कि, "वैसे तो इस केस में कई आई विटेनस हैं मगर सभी को आरोपियों का डर हैं. इसलिए जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, तब तक वे सामने नहीं आएंगे. आरोपियों का गिरफ्तार होना जरुरी है."
बॉलीवुड एक्ट्रेस ने भी यह कहा है कि, "आरोपी पॉलिटिक्स से भी जुड़े हुए हैं. उनकी तुरंत गिरफ्तारी आवश्यक है क्योंकि वे मामले को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसा भी हो सकता है कि वे झूठे गवाह ले आए. उनका अरेस्ट होना आवश्यक है."
यह भी पढ़ें:- नाना पाटेकर यौन उत्पीड़न मामले में आया नया मोड़, डेजी शाह के खिलाफ मुंबई पुलिस जारी करेगी समन
बता दें कि इससे पहले भी नाना पाटेकर पर आरोप लगाने वाली अभिनेत्री ने एक बयान जारी किया था. उन्होंने कहा था कि, "पुलिस ने मेरा पूरा बयान दर्ज नहीं किया है. यौन शोषण के आरोपों को पुलिस ने रिकॉर्ड नहीं किया. सिर्फ कार डैमेज वाले केस को ही रजिस्टर किया गया." साथ ही उन्होंने यह भी बताया था कि इस घटना की वजह से उन्हें सदमा लगा था.