लोकसभा चुनाव 2019: BJP से जुड़ सकती हैं बॉलीवुड की ये सुपरस्टार, आजम खान को देंगी टक्कर
इस अभिनेत्री को लेकर खबर आ रही कि वो जल्द ही भारतीय जनता पार्टी से जुड़ सकती हैं
लोकसभा चुनाव 2019: अभिनेत्री जया प्रदा को लेकर खबर आ रही कि वो जल्द ही भारतीय जनता पार्टी से जुड़ सकती हैं. मीडिया में आई ताजा खबरों की मानें तो बीजेपी जया प्रदा (Jaya Prada) को पार्टी में शामिल करने को लेकर मन बना रही है और अगर ऐसा होता है तो उन्हें उत्तर प्रदेश के रामपुर (Rampur) से टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है.
मीडिया में आई ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, रामपुर में जया समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता आजम खान (Azam Khan) को कड़ी टक्कर दे सकती हैं. आपको बता दें कि आजम खान रामपुर के काफी प्रबल उम्मीदवार हैं और पिछले कई वर्षों से वहां चुनाव जीतते आए हैं.
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस को ठेंगा दिखाकर मनोज तिवारी से मिलने पहुंची सपना चौधरी
ऐसे में जया के लिए उन्हें हरा पाना भी किसी चुनौती से कम नहीं होगा. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha Elections 2019) की तारीख की घोषणा के साथ ही सभी पार्टी चुनाव में अपना झंडा गाढ़ने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है.
चुनाव जीतने के लिए यहां पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का भी सहारा लिया जा रहा है. अभी हाल ही में सपना चौधरी को लेकर भी खबर आई थी कि वो कांग्रेस की सीट से चुनाव लड़ सकती हैं. हालांकि बाद में उन्होंने इन खबरों का खंडन किया.