रैंपवॉक करते हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा के आगे आया डॉगी, स्टेज पर मचाया धमाल, देखें video

एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा जब रैंपवॉक करने ही वाले थे कि उनके साथ कुछ ऐसा हुआ की उन्हें रुकना पड़ा. रैंपवॉक करते वक्त एक डॉगी स्टेज पर आ गया और वहां टहलने लगा. उसे देख शो में बैठे सभी लोगों की हंसी छूट गई...

सिद्धार्थ मल्होत्रा, (Photo Credit : इंस्टाग्राम)

एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) जब रैंपवॉक करने ही वाले थे कि उनके साथ कुछ ऐसा हुआ की उन्हें रुकना पड़ा. रैंपवॉक करते वक्त एक डॉगी स्टेज पर आ गया और वहां टहलने लगा. उसे देख वहां बैठे सभी लोगों की हंसी छूट गई. लोगों ने डॉगी को वहां से भगाने की कोशिश की लेकिन डॉगी वहां से न जाकर काफी वक्त तक टहलता रहा.

दरअसल सिद्धार्थ डिजाइनर रोहित बल (Rohit Bal) के लिए रैंप पर उतरे थे. इस दौरान एक डॉगी ने वहां आकर हंगामा मचा दिया. लोगों का पूरा ध्यान सिद्धार्थ की बजाय डॉगी की ओर था. डॉगी को देख सिद्धार्थ भी रुक गए और जब तक वो रैंप से हटा नहीं तब तक सिद्धार्थ वहीं खड़े रहे. शो की सारी लाइमलाइट डॉगी ले गया.

इस रैंपवॉक का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यही नहीं डॉगी ने कई मॉडल्स के बीच में आकर तस्वीरें भी खिंचवाई. एक अनजान जानवर का इतना मेल जोल देखकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान थे.

यह भी पढ़ें : सिद्धार्थ मल्होत्रा ने मनाया अपना 34वां जन्मदिन, बर्थडे पार्टी में इन बॉलीवुड सितारों ने की शिरकत, देखें तस्वीरें

सिद्धार्थ की आनेवाली फिल्म का नाम 'जबरिया जोड़ी' (Jabariya Jodi) है. फिल्म में उनके साथ परिणीती चोपड़ा (Parineeti Chopra) दिखाई देंगी. इसके अलावा सिद्धार्थ की रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) के साथ 'मरजावां' (Marjaavaan) फिल्म भी आनेवाली है. एक्टिंग के अलावा सिद्धार्थ मॉडलिंग की दुनिया में छाए रहते हैं.

आपको बता दें सिद्धार्थ ने साल 2012 में स्टूडेंट ऑफ द ईयर से डेब्यू किया था. एक्टिंग से पहले वो माइ नेम इज खान जैसी कई फिल्मों में असिटेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुके हैं.

Share Now

\