ट्रैफिक पुलिस के रोकने पर फिल्म प्रोड्यूसर की बीएमडब्लू कार से जानलेवा हमला, एफआईआर दर्ज
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

मुंबई ट्रैफिक पुलिस (Mumbai Traffic Police) के एक अफसर ने बीएमडब्लू कार (BMW Car) चालक पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर (FIR) दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार, ये कार नो एंट्री जोन की तरफ बढ़ रही थी जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने उसे रोकने को कोशिश की. लेकिन कार चला रहे ड्राइवर ने नियमों का उल्लंघन करते हुए गाड़ी उनपर चढ़ाने की कोशिश की. जांच में पाया गया कि फिल्म प्रोड्यूसर एनआर पचीसिया (NR Pachisia) इस बीएमडब्लू कार के मालिक हैं.

मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में ट्रैफिक पुलिस अफसर ने कार चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. एफआईआर में पचीसिया का नाम शामिल नहीं किया गया है. अब ये पता लगाया जा रहा है कि इस गाड़ी को कौन चला रहा था. पुलिस ने इस मामले में रैश ड्राइविंग (Rash driving) और दूसरे की जान को जोखिम में डालने के जुर्म में आईपीसी की धाराओं के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

इसी के साथ उसपर मोटर व्हीकल्स एक्ट की उपयुक्त धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. ट्रैफिक पुलिस अधिकारी संजय शाह के अनुसार, ये मामला 30 मई का है. वो सुबह 9 बजे खार पश्चिम (Khar West) के रोड नंबर 13 में अपनी ड्यूटी पर तैनात थे जब एक कार नो एंट्री जोन में घुसने लगी.

कार को रोकने पर ड्राईवर ने तेजी से कार की स्पीड बढ़ा दी और वहां से भाग निकला. अफसर ने बताया कि यहां वो बुरी तरह से जख्मी हो सकते थे लेकिन बाल-बाल बच गए. इसके बारे में उन्होंने खार रेसिडेंट्स एसोसिएशन (Khar Residents Association) को बताया जिन्होंने उन्हें एफआईआर दर्ज कराने की सलाह दी.

एक पुलिस अफसर ने कहा कि वो ये पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि ये कार प्रोड्यूसर पचीसिया चला रहे थे या उनका ड्राईवर. आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात भी कही गई है.