Bigg Boss 13: हिमांशी खुराना को बिग बॉस ने हटाया कप्तानी से, पारस छाबड़ा ने की बदतमीजी

घर में आज हिंदुस्तानी भाऊ और विशाल आदित्य सिंह के बीच भी जमकर झड़प होती दिखाई देगी. टास्क के दौरान विशाल भाऊ को उंगली दिखाकर बात करते हैं. जिससे नाराज भाऊ और विशाल के बीच घर के बाहर मिलने की धमकी देते हुए देखा गया.

Bigg Boss 13: हिमांशी खुराना को बिग बॉस ने हटाया कप्तानी से, पारस छाबड़ा ने की बदतमीजी
हिमांशी खुराना और पारस छाबड़ा (Image Credit: Instagram)

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाली हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) इस भले ही घर की कैप्टन बनी हो लेकिन घर के अंदर उनका सफर सबसे मुश्किल भरा चल रहा है. आधे घर वाले उनकी बात नहीं मान रहे थे. तो वहीं हिमांशी भी बतौर कप्तान घर को सही तरीके से नहीं चला पा रही है. ऐसे में उन्हें बिग बॉस के गुस्से का शिकार होना पड़ा है. जिसके चलते हिमांशी खुराना को अब बिग बॉस ने कैप्टन के पद से हटा दिया है. जिसके बाद अब पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) एक बार फिर हिमांशी के साथ बदतमीजी करते दिखाई दे रहे हैं.

दरअसल सिद्धार्थ शुक्ला और हिमांशी खुराना के बीच हुए कैप्टन के टास्क में शेफाली जरीवाला ने हिमांशी को कैप्टन बना दिया. जिससे पारस छाबड़ा की टीम ने उन्हें कप्तान मानने से इनकार कर दिया और घर का कोई भी काम ना करने का फैसला किया. घर वालों के बायकॉट के बाद हिमांशी भी अपनी तरह से कोई खास कप्तानी करती नहीं दिखाई दी. जिसके बाद बिग बॉस ने उन्हें फटकार लगाते हुए उन्हें कप्तानी के पद से हटा दिया है. बिग बॉस के इस फैसले के बाद पारस छाबड़ा हिमांशी की नकल कर उन्हें चिढ़ाते दिखाई दिए. जिससे शेफाली जरीवाला बुरी तरह अपसेट होती दिखाई दी.

इसके अलावा घर में आज हिंदुस्तानी भाऊ और विशाल आदित्य सिंह के बीच भी जमकर झड़प होती दिखाई देगी. टास्क के दौरान विशाल भाऊ को उंगली दिखाकर बात करते हैं. जिससे नाराज भाऊ और विशाल के बीच घर के बाहर मिलने की धमकी देते हुए देखा गया. तो वहीं आज के एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के बीच प्यार भरी मस्ती भी देखने मिलेगी.


संबंधित खबरें

मुंबई: 'बिग बॉस' कंटेस्टेंट कशिश कपूर के घर चोरी, 4.5 लाख रुपये गायब, नौकर के खिलाफ FIR दर्ज

Battle of Galwan: सलमान खान की फिल्म में फीमेल लीड होंगी चित्रांगदा सिंह, मेकर्स ने किया ऑफिशियल अनाउंसमेंट

Andaz Apna Apna 2 की तैयारी शुरू, आमिर खान ने किया कन्फर्म – शाहरुख और सलमान के साथ सही स्क्रिप्ट का इंतजार

Battle of Galwan First Look: सलमान खान के इंटेंस पोस्टर ने बढ़ाया दर्शकों का उत्साह, फैंस बोले 'भाई बॉक्स ऑफिस पर फिर कब्जा करने आ रहे हैं'

\