मुंबई, 4 जनवरी : रियल लाइफ जोड़ी अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच ड्रामा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. इस बार घर की कैप्टन अंकिता लोखंडे बनीं है. अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में दिखाया गया है कि विक्की अंकिता द्वारा बताए गए काम को सुनने से इनकार कर देता है. प्रोमो में अंकिता अपने पति विक्की और अभिषेक को गार्डन साफ करने के लिए कहती हैं. इस पर विक्की कहते हैं कि वे जब चाहेंगे तब ऐसा करेंगे.
अंकिता कहती हैं, 'कैप्टन को इज्जत दीजिए आप.' विक्की कहते हैं, 'कैप्टन की इज्जत कैप्टन के बर्ताव पर होगी. तू करती क्या है? तेरे को आता क्या है?'' अंकिता पीछे नहीं हटती और कड़ा जवाब देती है, ''तेरे को क्या आता है? गधा कहीं का.'' विक्की जवाब देते हैं, ''यही कर बस... यही आता है तेरे को... मुंह चलाना आता है... बड़ी आई कैप्टन.'' यह भी पढ़ें : Maa Sita in Ayodhya: अयोध्या आएंगी ‘मां सीता’! राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का मिला न्योता, दीपिका चिखलिया ने PM मोदी से की ये अपील
अंकिता कहती हैं, ''तेरे को क्या आता है? ईगो दिखाना? तू चल यहां से... निकल... बस यही है तेरी असलियत... जलकुकड़ा.'' एपिसोड में, मन्नारा चोपड़ा और मुनव्वर फारुकी के बीच तनावपूर्ण रिश्ते देखने को मिले, मन्नारा कहती है, ''मुझे उससे नफरत है. वह ऐसा इंसान है जो एक मौका छोड़ कर अगले मौके की ओर बढ़ जाता है. मैं नहीं चाहती कि वह जीते. मैं यह खुले तौर पर कह रही हूं.'' मुनव्वर कहते हैं, ''जिसकी मैं पहली प्रायोरिटी नहीं हूं, वो मेरी पहली प्रायोरिटी नहीं है.'' मन्नारा कहती हैं, ''जरूरत की दोस्ती.''