पारस छाबड़ा ने उड़ाया असीम की लाइफ स्टाइल का मजाक, गौतम गुलाटी और संभावना सेठ ने कह दी ऐसी बात

असीम रियाज की बोलती बंद कराने के चक्कर में पारस ने उनकी लाइफस्टाइल का मजाक बनाया. पारस की बदतमीजी के बाद असीम के स्टैंड हर कोई तारीफ कर रहा हैं.

बिग बॉस 13 (Image Credit: Instagram)

कल ऑनएयर हुए बिग बॉस (Bigg Boss 13)  एपिसोड में पारस छाबड़ा और असीम रियाज के बीच हुई जुबानी जंग में पारस सारी लाइनें क्रॉस करते दिखाई दिए. असीम रियाज की बोलती बंद कराने के चक्कर में पारस ने उनकी लाइफ स्टाइल का मजाक बनाया. उनके घर और परफ्यूम के कीमत की खुद से तुलना करते हुए नीचा दिखाने की भरपूर कोशिश की. हालांकि पारस का ये अंदाज घर में मौजूद उनके ही दोस्तों को जरा भी पसंद नहीं आया. इस चक्कर में पारस और माहिरा के बीच भी बहस हो गई. असीम के स्टेट्स को लेकर पारस के इस बयान की ट्विटर पर जमकर निंदा हो रही है.पारस की बदतमीजी के बाद असीम के स्टैंड की हर कोई तारीफ कर रहा हैं.

असीम के साथ सोशल मीडिया पर मौजूद उनके फैंस ही नहीं बल्कि अब बिग बॉस के कई पूर्व सदस्य भी उनकी तारीफ करते दिखाई दे रहे हैं. गौतम गुलाटी और संभावना सेठ ने ट्वीट करके असीम की तारीफ की और कहा कि आज असीम खेल गया. संभावना सेठ ने लिखा कि पारस खुद जानता है कि उसने असीम से जो बातें कही वो घटिया थी. असीम आज पारस के साथ खेल गया. इसके बाद पारस पूरा विलेन बन चुका हैं. असीम का गेम प्लान पारस पर भारी पड़ गया.

जबकि वही पूर्व बिग बॉस विनर गौतम गुलाटी ने लिखा कि स्क्रीन शेयर करने को लेकर पारस ने दिवार जैसे डायलॉग मारे लेकिन अपनी पॉकेट में हाथ डाले रखा. जिसे पूरी तरह समझ सकता हूं. आज असीम खेल गया.

आपको बता दे कि असीम और पारस के बीच हुई इस लड़ाई के बाद ट्विटर पर #WeAreProudOfYouAsim ट्रेंड करने लग गया. जहां हर कोई असीम की तारीफ करता दिखाई दे रहा है.

Share Now

\