Bigg Boss 13 Weekend Ka War: शिल्पा शेट्टी ने घरवालों को कराया योगा, कंटेस्टेंट्स ने याद किया अपना बेहतरीन लम्हा
बिग बॉस के घर में इस बार सलमान खान नहीं बल्कि एक खास मेहमान एंट्री करने वाली हैं. हर हफ्ते वीकेंड का वॉर पर सलमान यहां दर्शकों का मनोरंजन करते आए हैं लेकिन इस बार उनकी जगह शिल्पा शेट्टी वीकेंड पर इस शो की कमान संभालती हुईं नजर आएंगी. शिल्पा यहां घर में एंट्री करेंगी और उनसे कई तरह की एक्टिविटीज भी करवाएंगी.
Bigg Boss 13 Weekend Ka War: बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में इस बार सलमान खान नहीं बल्कि एक खास मेहमान एंट्री करने वाली हैं. हर हफ्ते वीकेंड का वॉर पर सलमान यहां दर्शकों का मनोरंजन करते आए हैं लेकिन इस बार उनकी जगह शिल्पा शेट्टी वीकेंड पर इस शो की कमान संभालती हुईं नजर आएंगी. शिल्पा यहां घर में एंट्री करेंगी और उनसे कई तरह की एक्टिविटीज भी करवाएंगी.
इसी के साथ शिल्पा शेट्टी यहां घरवालों के साथ काफी दिलचस्प बातचीत भी करेंगी जहां घरवाले उनसे अपने बेहतरीन अनुभवों को साझा करेंगे. ये भी पढ़ें: Bigg Boss 13 Day 130 Highlights: टास्क के दौरान एक बार फिर आपस में भिड़े असीम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला, घर में मचा में हंगामा
फिटनेस आइकॉन के रूप में मशहूर शिल्पा शेट्टी घरवालों को भी योगा करवाती हुई नजर आएंगी. शिल्पा यहां कंटेस्टेंट्स के पसीने छुड़वा देती हैं. यहां योग ट्रेनिंग के दौरान शहनाज गिल का मजेदार अंदाज देखकर सभी हंसने लगते हैं.
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) बिग बॉस के घर में एंट्री करते हुए घरवालों से बात करती हुई नजर आती हैं. इस दौरान वो कंटेस्टेंट्स से बिग बॉस के घर में उनके सबसे बेस्ट लम्हों को लेकर सवाल करती हैं. इसपर शहनाज बेहद इमोशनल हो जाती हैं और वहीं सिद्धार्थ भी शहनाज गिल से जुड़े अपने प्यारे लम्हें को याद करते हैं.
शहनाज गिल अपने बेस्ट मोमेंट्स के बारे में बात करती हुई नजर आएंगी. यहां वो शिल्पा शेट्टी से अपने भाई शहबाज से जुड़ी बातें शेयर करेंगी. वो शिल्पा से कहती हैं कि जब उनके भाई ने बिग बॉस में उनके सफर की सराहना की थी तब उन्हें बेहद गर्व महसूस हुआ था.