बिग बॉस 13: असीम रियाज को ट्रोलर्स ने कहा 'आतंकवादी', भाई उमर रियाज ने साइबर क्राइम में दर्ज कराई शिकायत
सलमान खान के टीवी शो 'बिग बॉस 13' में हाल ही में देखा गया कि शो पर पक्के दोस्त के रूप में नजर आ रहे असीम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच विवाद हो जाता है. इस बात को लेकर अब ट्विटर पर कुछ लोग असीम को टारगेट करते हुए उन्हें आतंकवादी कह रहे हैं और साथ ही उनके राज्य जम्मू कश्मीर पर भी अपशब्द कह रहे हैं.
Bigg Boss 13 Updates: सलमान खान के शो 'बिग बॉस 13' के हालिया एपिसोड्स में देखा गया कि शो में पक्के दोस्त के रूप में दिखने वाले सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज के बीच लड़ाई हो गई जिसके कारण उनकी दोस्ती में भी दरार आ जाती है. ऐसे में फैंस अब ट्विटर पर असीम को टारगेट कर रहे हैं. लेकिन हद तो तब हो गई जब कुछ लोग असीम को 'आतंकवादी' (Terrorist) कहने लगे और साथ ही उनके राज्य (जम्मू कश्मीर) को लेकर भी अपशब कहने लगे. इस बातको गंभीरता से लेते हुए असीम के भाई उमर रियाज (Umar Riyaz) ने साइबर क्राइम विभाग में शिकायत दर्ज कराई है. ये भी पढ़ें: Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला ने असीम रियाज को मारा धक्का तो यूजर्स ने कहा बदल चुके हैं सलमान खान के नियम, वीडियो शेयर कर पक्षपात का लगाया आरोप
उमर ने ट्विटर पर चेतावनी देते हुए ट्रोलर्स (Trollers) से कहा, "वो लोग जो असीम रियाज के धर्म और उनके राज्य पर कमेंट करते हुए उन्हें आतंकवादी कह रहे हैं. तुम सभी को आखिरी चेतावनी है. मैंने इसकी शिकायत साइबर क्राइम पुलिस से की ही. अपने ट्वीट डिलीट कर दो इससे पहले कि बची हुई उम्र जेल में बितानी पड़े."
अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने असीम के लिए न्याय की मांग करते हुए लिखा, "चलिए इसकी शुरुआत करते हैं. बिग बॉस नेशनल टेलीविजन पर इस तरह का वर्ताव नहीं प्रमोट कर सकते हैं. एक बार फिर से सिद्धार्थ शुक्ला ने उन्हें धक्का दिया है. हमें असीम के लिए न्याय चाहिए."
ऐसे में असीम के फैंस ने आगे आकर उनका समर्थन किया और उन्होंने उनके सपोर्ट में हैशटैग #NationwithAsim ट्रेंड करवा कर उनके प्रति अपने प्रेम को दर्शाया है.