बिग बॉस 13: राखी सावंत ने शेफाली जरीवाला को लगाई फटकार, Video शेयर करके पूछा- मुझमें कांटे क्यों घुसा रही हो, शर्म नहीं आती?

बिग बॉस 13' के हालिया एपिसोड में 'कांटा लगा' गर्ल शेफाली जरीवाला और खुदको पंजाब की कैटरीना कैफ कहनेवाली शहनाज गिल के बीच काफी विवाद देखने को मिला. इस दौरान शेफाली शहनाज पर तंज कसते हुए उन्हें 'पंजाब की राखी सावंत' कह देती हैं.

राखी सावंत और शेफाली जरीवाला (Photo Credits: Instagram)

Bigg Boss 13 Updates: 'बिग बॉस 13' के हालिया एपिसोड में 'कांटा लगा' (Kaanta Laga) गर्ल शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) और खुदको पंजाब की कैटरीना कैफ कहनेवाली शहनाज गिल (Shehnaz Gill) के बीच काफी विवाद देखने को मिला. इस दौरान शेफाली शहनाज पर तंज कसते हुए उन्हें 'पंजाब की राखी सावंत' कह देती हैं. इस बात को लेकर अब ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने अपना रिएक्शन दिया है. राखी ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने फिल्टर का इस्तेमाल किया हुआ है. इस वीडियो को शेयर करके राखी ने शेफाली की क्लास लगाई और सवाल किया कि  उनके आपसी विवाद में उन्होंने उनके नाम को क्यों घसीटा? ये भी पढ़ें: करवा चौथ पर राखी सावंत का नया ड्रामा, Video शेयर करके कहा- मेरे हस्बैंड हैं नंबर 1

राखी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने कहा, "बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स मेरे पीछे हाथ धोकर पढ़ गए हैं. शेफाली तुम्हें इतने कांटे लगे हैं तो तुम मुझमें क्यों कांटा घुसा रही हो. मेरा नाम बीच में घसीटते हो तुम लोगों को शर्म नहीं आती है? बिग बोस समुझे न्याय चाहिए."

इतना ही नहीं, राखी ने अपना अगला एक वीडियो शेयर करके कहा, "हिमांशी, शेफाली और शहनाज मैंने तुम सबके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. मुझे न्याय चाहिए. सलमान खान मुझे न्याय चाहिए आपसे. आप हमेशा मेरा पक्ष लेते हैं और मुझे बेस्ट एंटरटेनर कहते हैं तो अब आप कहां हैं. मुझे न्याय दिलाइए."

इसी तरह से राखी ने एक और वीडियो शेयर करके ड्रामा करते हुए कहा कि वो कई देशों के घूमती हैं और सभी देशों के राष्ट्रपति उन्हें जानते हैं और उनका बहुत बड़ा है. करण जौहर अपने शो में उनका नाम लेते हैं, आखिर वो भी एक इंसान हैं और उनके नाम को इस तरह से इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

वीडियो को देखकर साफ पता चलता है कि इस बार राखी ने 'बिग बॉस' (Bigg Boss) को लेकर अपनी नौटंकी शुरू की है. उनके इन वीडियो को इंटरनेट पर लोग देख भी रहे हैं और कमेंट करके उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

Share Now

\