Bigg Boss 13 Weekend Ka Vaar Highlights: सिद्धार्थ शुक्ला-असीम रियाज पर भड़के सलमान खान, रश्मि देसाई हुईं एक्सपोज
सलमान खान ने अज वीकेंड का वार एपिसोड में घरवालों की जमकर क्लास लगाईं. यहां सलमान असीम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ल पर जमकर बरसते हुए नजर आए.
Bigg Boss 13 Weekend Ka Vaar Highlights: सलमान खान (Salman Khan) ने आज वीकेंड का वार एपिसोड में घरवालों की जमकर क्लास लगाईं. यहां सलमान असीम रियाज (Asim Riaz) और सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) पर जमकर बरसते हुए नजर आए. दरअसल सलमान यहां इन दोनों के आए दिन के झगड़े से परेशान थे. ऐसे में आज सलमान ने इनका भी फैसला करने का मन बनाया और इन्हें सभी के साथ लिविंग रूम में बुलाया. इसके बाद सलमान ने इनके आपसी विवाद को लेकर बात करते हुए इन्हें चैलेंज किया कि ये दोनों घर से बाहर निकलें और दो-दो हाथ करके अपना झगड़ा खत्म कर लें
सलमान ने वैसे तो ये गुस्से में कहा था लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला ये सुनकर उठ जाते हैं और असीम से बाहर चलते को कहते हैं. लेकिन असीम अपनी जगह से नहीं उठते हैं.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 13: शेफाली जरीवाला हुईं बिग बॉस के घर से बाहर?
इधर बिग बॉस के घर में म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशामिया आज बिग बॉस के घर मे एंट्री करते हैं और इसी के साथ वो रश्मि देसाई की हरकतों का पर्दाफाश भी करते हैं. घर में वो माहिरा शर्मा से अपने लिए चाय बनाने को कहते हैं. इसके बाद शर्मा कहती हैं कि घर में चाय नहीं है. इसके बाद हिमेश रश्मि से कहते हैं कि छुपाई हुई चायपत्ती माहिरा को दे दें. ये देखकर सभी हैरान हो जाते हैं और रश्मि की चोरी पकड़ी जाती है.
इसके अलावा सलमान रश्मि देसाई को भी उनके गेम को लेकर चेतावनी देते हैं. दरअसल, सलमान खान रश्मि देसाई और विशाल सिंह को बताते हैं कि उन दोनों में से विशाल को ज्यादा वोट्स मिले हैं और वो सुरक्षित हैं. इसके बाद सलमान रश्मि को अपना गेम खेलने की चेतावनी देते हुए कहते हैं कि वो किसी भी वक्त घर से निकाली का सकती हैं.