Bigg Boss 13 का ताज जीता असीम रियाज ने जबकि शहनाज गिल रही दूसरे नंबर पर, शो खत्म होने से पहले ही गूगल ने किया ऐलान
दरअसल आप जैसे ही गूगल पर बिग बॉस 13 लिखते हैं तो दाई तरफ बने बॉक्स में बिग बॉस 13 की सारी डिटेल के साथ असीम को विनर बताया गया है जबकि शहनाज को रनरअप.
बिग बॉस सीजन 13 (Bigg Boss 13) को शुरू हुए अभी कुछ ही हफ्ते हुए है. तो वहीं घर के अंदर अब पहले से ज्यादा सदस्य मौजूद है जो शो में अपनी जगह बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं. लेकिन इन सबके बीच शो के विनर के नाम का ऐलान हो चुका हैं. बिग बॉस के इस सीजन को कश्मीर से आए मॉडल असीम रियाज (Asim Riyaz) ने शहनाज गिल (Shehnaz Gill) को हराते हुए जीत लिया है. ये सब हम नहीं बल्कि गूगल (Google) बता रहा है. जी हां जिस गूगल का इस्तेमाल कर हम दुनिया की हर जानकारी पता करने की कोशिश करते हैं उसी गूगल के मुताबिक बिग बॉस 13 का विनर सामने आ चुका है जो असीम रियाज है.
दरअसल आप जैसे ही गूगल पर बिग बॉस 13 लिखते हैं तो दाई तरफ बने बॉक्स में बिग बॉस 13 की सारी डिटेल के साथ असीम को विनर बताया गया है जबकि शहनाज को रनरअप. तो ऐसे में आप समझ सकते है कि हमे गूगल का कितना भरोसा करना चाहिए. आप भी गूगल पर Bigg Boss 13 लिखकर ये सब देख सकते हैं.
दरअसल जो रियलिटी शो अभी अपने बीच पड़ाव पर भी नहीं पहुंचा हैं और आधे से ज्यादा बाकी है उसके विजेता का नाम गूगल ने पहले बताकर अपने ऊपर ही सवालियां निशान खड़ा कर दिया है. इसमें कोई 2 राय नहीं है कि असीम और शहनाज ने शो शुरू होने के साथ ही अपनी पॉपुलारिटी में जबरदस्त इजाफा किया है. लेकिन अभी उन्हें एक लम्बा सफर तय करना है.