Bigg Boss 13: देवोलीना भट्टाचार्जी की मां का दावा- मेरी बेटी नहीं छोड़ रही है बिग बॉस का घर

बिग बॉस के नए प्रोमो में भी देवोलीना झलक दिखाई दे रही हैं. वो टास्क में हिस्सा लेते नजर आ रही हैं. इसके साथ ही वो पहले से काफी बेहतर भी दिख रही हैं.

Bigg Boss 13: देवोलीना भट्टाचार्जी की मां का दावा- मेरी बेटी नहीं छोड़ रही है बिग बॉस का घर
देवोलीना भट्टाचार्जी (Image Credit: Instagram)

आज सुबह जैसे ही ये खबर आई कि खराब तबीयत के चलते बिग बॉस (Bigg Boss 13) कंटेस्टेंट देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) घर से बेघर हो सकती हैं. उनके फैंस को इस खबर से बड़ा झटका लगा. दरअसल पिछले एपिसोड में देखा गया कि देवोलीना की तबीयत खराब है. जिसके चलते वो किसी टास्क हिस्सा नहीं बन पाई. जिसके बाद से ही माना जा रहा था कि देवोलीना घर से बेघर हो सकती हैं. क्योंकि डॉक्टरों ने उनके पूरी तरह से आराम करने को कहा है. डॉक्टर्स की इस सलाह के बाद देवोलीना ने घर से बेघर होने का फैसला किया है. लेकिन अब जो खबर सामने आ रही है वो देवोलीना के फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगी. क्योंकि देवोलीना की मां ने साफ किया है कि उनकी बेटी ऐसे घर नहीं छोड़ने वाली है.

स्पॉटबॉय में छपी खबर के मुताबिक देवोलीना की मां ने माना है कि बेटी पहले से ठीक है और शो नहीं छोड़ रही है. खबर में छपे बयान में कहा गया है कि देवोलीना एक फाइटर है सिर्फ कमर दर्द के चलते वो घर नहीं छोड़ने जा रही है. वो पिछले कई दिनों से इस दर्द से गुजर रही है लेकिन उसने घर में इसका इजहार नहीं किया क्योंकि वो किसी तरह सहानुभूति नहीं चाहती. मैं सिर्फ चाहती हूं कि फैंस उसे सपोर्ट करते रहें.

वैसे आपको बता दे कि बिग बॉस के नए प्रोमो में भी देवोलीना झलक दिखाई दे रही हैं. वो टास्क में हिस्सा लेते नजर आ रही हैं. इसके साथ ही वो पहले से काफी बेहतर भी दिख रही हैं. ऐसे में उनके घर छोड़ने की खबर पर सवाल तो उठते ही हैं. वैसे आपको बता दे कि पिछले हफ्ते देवोलीना और आरती को सबसे कम वोट मिले थे. हालांकि खेसारी लाल याद के घर से बेघर होने के चलते इस बार के नॉमिनेशन में सुरक्षित हो गई.


संबंधित खबरें

Sikandar Nache Song Teaser: सलमान खान की 'सिकंदर' का गाना 'सिकंदर नाचे' कल होगा रिलीज, अभी टीजर आया सामने (Watch Video)

Top 5 Upcoming Bollywood Movies of 2025: एक्शन-रोमांस और कॉमेडी से भरी इस साल की टॉप 5 मोस्ट अवेटेड बॉलीवुड फिल्में, सलमान खान से लेकर आमिर खान और अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस पर उड़ाएंगे गर्दा!

Priyanka Chahar Choudhary-Ankit Gupta part ways? प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता ने किया एक-दूसरे को अनफॉलो, क्या टूट गया रिश्ता?

Salman Khan के असिस्टेंट ने Saurabh Shukla से कहा - डरकर एक्ट करो, जानिए क्या था भाईजान रिएक्शन!

\