Bigg Boss 13 Day 79 Highlights: सिद्धार्थ शुक्ला पर भड़कीं शहनाज गिल, पारस छाबड़ा हुए कैप्टेनसी टास्क से बाहर

सलमान खान के शो 'बिग बॉस 13' में आज सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के बीच काफी ड्रामा देखने को मिला क्योंकि उनके बीच एक बार फिर झगड़ा हो जाता है. इस बात को लेकर सिद्धार्थ भी काफी चिढ़े हुए नजर आए. इसी के साथ बोग बॉस आज नए कैप्टेनसी टास्क की घोषणा करते हैं जहां घर का घर सदस्य जीतने की पूरी कोशिश करता हुआ नजर आएगा.

बिग बॉस 13 हाइलाइट्स (Photo Credits: Youtube)

Bigg Boss 13 Day 79 Highlights: सलमान खान (Salman Khan) के शो 'बिग बॉस 13' में आज सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के बीच काफी ड्रामा देखने को मिला क्योंकि उनके बीच एक बार फिर झगड़ा हो जाता है.  इस बात को लेकर सिद्धार्थ भी काफी चिढ़े हुए नजर आए. इसी के साथ बिग बॉस आज नए कैप्टेनसी टास्क की घोषणा करते हैं जहां घर का घर सदस्य जीतने की पूरी कोशिश करता हुआ नजर आएगा.

शहनाज गिल भी विशाल आदित्य सिंह (Vishal Aditya Singh) को धक्का देकर उन्हें 'कुत्ता' कहती हैं. ये सब 'मंगल गृह' टास्क के दौरान होता है. इतना ही नहीं, मधुरिमा तुली का ड्रामा भी यूं ही बरकार है और वो अपने रोज के घर के काम नहीं करती हैं जिसके कारण कैप्टेन असीम रियाज को भी भुगतना पड़ता है.

सिद्धार्थ ने अब शहनाज से दूरी बनाना शुरू कर दी है.शहनाज उनपर नाराज थी और उन्हें माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा के साथ बातचीत करते हुए देख लेती हैं. इसके बाद इस बात से नाराज होकर सिद्धार्थ उनसे दूर रहने लगते हैं. सिद्धार्थ का रवैया देखकर शहनाज रोने लगती हैं.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 13: पारस छाबड़ा बिना विग पहने घर में घुमते आए नजर, इंटरनेट पर Viral हुआ Video

'बिग बॉस' के नए टास्क के लिए गार्डन को 'मंगल गृह' में बदल दिया गया है. यहां घरवालों को साइंटिस्ट और रोबोट्स, इन दो टीमों में बांट दिया जाता है. इनमें सिद्धार्थ, मधुरिमा, पारस, आरती सिंह, शेफाली जरीवाला और रशमी साइंटिस्ट हैं तो वहीं शहनाजज, माहिरा, शेफाली बग्गा, विशाल, असीम और अरहान रोबोट हैं. साइंटिस्ट को रोबोट दिए गए हैं और उन्हें अपने रोबोट्स को बांधकर रखना होगा. जो रोबोट सबसे ज्यादा पानी कंटेनर में भरेगा वो टास्क का विजेता होगा.

Share Now

\