Bigg Boss 13 Day 52 Highlights: कैप्टेनसी कंटेंडर चुनने को लेकर घरवालों के बीच हुई गर्मागर्मी

सलमान खान के शो 'बिग बॉस 13' में हालिया एपिसोड्स में हमने देखा कि किस तरह से शो पर गहरे दोस्त के रूप में नजर आ रहे सिद्धार्थ शुक्ला पारस छाबड़ा के रिश्तों में दरार आ जाती है.

'बिग बॉस हाइलाइट्स' (Photo Credits: Instagram)

Bigg Boss 13 Day 52 Highlights: सलमान खान (Salman Khan) के शो 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) में हालिया एपिसोड्स में हमने देखा कि किस तरह से शो पर गहरे दोस्त के रूप में नजर आ रहे सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) और पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) के रिश्तों में दरार आ जाती है. इस झगड़े को अब 3 दिन हो चुके हैं और आज भी दर्शकों को इन दोनों के बीच काफी ड्रामा देखने को मिलेगा. यहां ये राम-लक्ष्मण की जोड़ी लड़ती हुई नजर आती है तो वहीं पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) की शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala_ और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) से लड़ाई होती है. देवोलीना भट्टाचार्जी और विशाल आदित्य सिंह भी एक दूसरे पर चीखने चिल्लाने लगते हैं. इसके कारण देवोलीना रोने लगती हैं . सिद्धार्थ भी असीम के साथ हुए अपने विवाद के लिए शेफालो को दोषी ठहराते हैं.

अब कैप्टेनसी के लिए शहनाज और पारस के टीम से प्रतियोगी चुनने के दौरान घरवालों के बीच लड़ाई-झगड़ा देखने को मिलेगा.

सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज के बीच फिर हुआ विवाद

सिद्धार्थ देवोलीना से इस बात को साफ करने को कहते हैं कि क्या उन्होंने किसी से भी ये कहा कि भाऊ को कैप्टेन बना दें और रश्मि को बचा लें. इस दौरान असीम बीच में कूद पड़ते हैं और इसके चलते सिद्धार्थ और उनके बीच कहासुनी शुरू होती है. इस दौरान शहनाज सिद्धार्थ के सपोर्ट में आती हैं तो वहीं शेफाली असीम के सपोर्ट में दिखती हैं. इधर देवोलीना और विशाल के बीच कहासुनी हो जाती है.

सिद्धार्थ शुक्ला असीम रियाज को देते हैं अंतिम चेतावनी 

सिद्धार्थ असीम को चेतावनी देते हैं कि असीम को सच दिखाने और उनके मुंह तोड़ने में उन्हें सिर्फ 5 मिनट का वक्त लगेगा. लेकिन असीम भी पीछे नहीं हटते और उनसे विवाद करते रहते हैं. इस दौरान शेफाली और शहनाज बीच में आते हैं. शहनाज शेफाली पर आरोप लगाती हैं कि उन्होंने सिद्धार्थ और असीम के बीच झगड़ा करवाया है.

देवोलीना भट्टाचार्जी बनी नई टारगेट

विशाल आदित्य सिंह और सिद्धार्थ शुक्ला ये कहकर देवोलीना को टारगेट करते हैं कि उन्होंने झूठ बोला और उन लोगों के साथ गेम खेला. इस दौरान सिद्धार्थ पर देवोलीना आरोप लगाती हैं कि वो रश्मि से लड़ने के मौके ढूंढते रहते हैं.

पारस और माहिरा शेफाली पर लगाते हैं आरोप

पारस और माहिरा सभी से कहते हैं कि शेफाली 'माचिस की तीली' हैं जो घर में सभी को तोड़ने में लगी हैं. आरती सिंह इस पर गुस्सा हो जाती हैं और शेफाली का पक्ष लेती हैं.

फूट फूटकर रोने लगीं देवोलीना 

देवोलीना रश्मि से ये कहकर रोने लगती हैं कि विशाल आदित्य सिंह ने उनका भरोसा तोड़ा. इधर शेफाली कहती हैं कि उन्हें 'झूठा' कहा गया है. माहिरा और पारस देवोलीना और विशाल को अलग करते हैं और उन्हें शांत कराते हैं. इसके बाद पारस विशाल से कहते हैं कि रश्मि उन्हें भड़का रही हैं.

पारस और शेफाली-हिमांशी के बीच हुआ विवाद 

शेफाली सिद्धार्थ से कहती हैं कि पारस उनके और असीम दोनों की साइड चल रहे हैं. इस बात को सुनकर पारस उनपर और हिमांशी पर आरोप लगाते हैं कि उन्होंने असीम और सिद्धार्थ को अलग किया. हिमांशी जो खुदको इन विवादों से दूर रख रहीं थी आगे आती हैं और अपने और शेफाली के पक्ष में बात करती हैं.

हिंदुस्तानी भाऊ ने तोड़ी चुप्पी 

हिन्दुस्तानी भाऊ शेफाली और हिमांशी के साथ पारस के बात करने का तरीके पर आपत्ति जताते हुए उन्हें पीछे हटाते हैं.  इधर हिमांशी, माहिरा, पारस, आरती और शहनाज के बीच विवाद हो जाता है.

कैप्टेनसी टास्क 

बिग बॉस अपने टास्क विनर्स पारस छाबड़ा और हिंदुस्तानी भाऊ की टीम को आदेश देते हैं कि वो कैप्टेनसी टास्क के लिए अपने कंटेंडर चुनें जिसके बाद घरवाले आपस में प्लानिंग करना शुरू कर देते हैं. इस दौरान भाऊ खुदको और शहनाज को कैप्टेनसी कंटेंडर घोषित करते हैं तो वहीं पारस कहते हैं कि उनकी टीम एक निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाई है;. इसके बाद बिग बॉस शेफाली, हिमांशी, सिद्धार्थ और असीम में से दो कंटेस्टेंट्स को ये मौका देते हैं कि वो कैप्टेनसी के लिए कंटेस्ट कर सकते हैं.

Share Now