Bigg Boss 13 Day 32 Highlights: 'कांटा लगा' गर्ल शेफाली जरीवाला का खुलासा, कहा- सिद्धार्थ शुक्ला को कर चुकी हूं डेट

सलमान खान के शो 'बिग बॉस 13' में वाइल्ड कार्ड एंट्रेंट तहसीन पूनावाला, खेसारी लाल यादव और शेफाली जरीवाला 'बीबी होम डिलीवरी टास्क' के दौरान घरवालों पर नजर रखते हैं और इसके बाद उन्हें लेकर अपनी प्रतिक्रया देते हैं.

सिद्धार्थ शुक्ला और शेफाली जरीवाला (Photo Credits: Instagram)

Bigg Boss 13 Day 32: बिग बॉस में हाल ही में 'टिकट टू फिनाले' में पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) को जीत हासिल हुई और वो माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) को चुनते हैं, ये दोनों यहां शो के पहले दो फाइनलिस्ट बन जाते हैं. टास्क के दौरान शेफाली बग्गा (Shefali Bagga) के बीच विवाद भी देखने को मिला क्योंकि वो इस टास्क को ड्रॉ देखना चाहती हैं ताकि ऑडियंस एक योग्य फाइनलिस्ट को चुन सकें. देवोलीना भट्टाचार्जी इस बात को लेकर शेफाली से सहमत रहती हैं कि अगर पारस जीतते हैं तो माहिरा को चुनेंगे. इधर माहिरा की लगता है कि रश्मि देसाई और उनसे सभी घरवालें असुरक्षित महसूस करते हैं. ये भी पढ़ें: Bigg Boss 13 Episode 24 Sneak Peek 2 | 1 Nov 2019: Rashami Desai को मिला दोगली का टैग

एक बार फिर के काम को लेकर यहां विवाद देखने को मिलता है. असीम रियाज और माहिरा के बीच वाशरूम की गंदगी को लेकर विवाद देखने को मिलता है. इसके बाद शुरू होती है रैंकिंग टास्क, जहां कंटेस्टेंट्स एक दूसरे को 1 से 9 के मापदंड के बीच रेट करते हैं- जिसमें इन्हें दोगला या योग्य केटेगरी में डाला जाता है. इसके चलते घर में कंटेस्टेंट्स के बीच के रिश्तों में दरार आती दिखती हैं.

घर में तहसीन पूनावाला, शेफाली जरीवाला और खेसारी लाल यादव की एंट्री होती है तो एक दूसरे से मिलते हैं और बिग बॉस उन्हें घरवालों को टास्क के अंत में रैंक करने को कहते हैं.

यहां सिद्धार्थ शुक्ला, शेहनाज गिल, असीम रियाज, माहिरा शर्मा, शेफाली बग्गा और आरती सिंह रश्मि देसाई को नंबर 1 दोगली कहते हैं.

शेफाली जरीवाला खुलासा करती हैं कि काफी समय पहले वो सिद्धार्थ शुक्ला को डेट किया करती थी और अब उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वो ऐसे क्यों हो गए हैं. वो ये भी कहते हैं कि सिद्धार्थ और रश्मि को ये समझाना चाहिए कि उनके बीच ऐसा क्या हो गया कि एक दूसरे से इतनी नफरत करते हैं.

यहां पारस छाबड़ा, रश्मि देसाई, सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल और असीम रियाज को योग्य कंटेस्टेंट्स के रूप में सबसे ज्यादा वोट्स मिलते हैं. वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स यहां पापारस छाबड़ा को सबसे योग्य कंटेस्टेंट के रूप में वोट करते हैं. वहीं सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल, रश्मि देसाई और आरती सिंह को सबसे योग्य कंटेस्ट घोषित किया जाता है.

Share Now

\