Bigg Boss 13 Day 18 Highlights: 'बिग बॉस' ने की जेल टास्क की घोषणा, घरवालों के बीच छिड़ी बहस
सलमान खान के शो 'बिग बॉस 13' में आज घरवालों का होगा जेल से सामना. घर में आज 'बिग बॉस' ने किया जेल टास्क की घोषणा जिसे पूरा करने के लिए कंटेस्टेंट्स संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं.
Bigg Boss 13 Day 18 Highlights: 'बिग बॉस 13' के पहले फिनाले को केवल एक हफ्ता ही बचा है और घरवाले यहां एक दूसरे को हराने के लिए एड़ी चोटी का दम लगा रहे हैं. बिग बॉस के घर में अपने पांव मजबूत करने के लिए कंटेस्टेंट्स यहां हर तरह के पैंतरे आजमाते नजर आ रहे हैं. पिछले एपिसोड में हमने देखा कि कंटेस्टेंट्स के बुरे परफॉर्मेंस के चलते बिग बॉस ने टॉय टास्क को रद्द कर दिया था. इसी के साथ बिग बॉस ने घरवालों को उनके परफॉर्मेंस के लिए फटकार भी लगाई थी.
शो के नॉमिनेशन्स की बात करें तो अबू मालिक, असीम रियाज, सिद्धार्थ डे और पारस छाबड़ा को एलिमिनेशन के लिए नोमिनेट किया गया है. इसी के साथ पिछले टास्क में फैसला हुआ कि रश्मि देसाई और माहिरा शर्मा भी इन कंटेस्टेंट्स के साथ खतरे में हैं.
आज के एपिसोड में बिग बॉस ने जेल टास्क को घरवालों के सामने पेश किया. यहां सभी सदस्यों को दो ऐसे लोगों को नोमिनेट करना है जिन्हें वो 'बिग बॉस जेल' में भेजना चाहते हैं. पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) और सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) इसे लेकर बात करते हुए नजर आते हैं. सिद्धार्थ कहते हैं कि सभी को अपना काम इमानदारी से करना चाहिए तो वहीं पारस कहते हैं कि सभी को अपने बर्तन खुद धोकर अन्य लोगों का काम आसन करना चाहिए.
इस दौरान पारस और आरती के बीच बहस हो जाती है. आरती कहती हैं कि बर्तन धोना उनकी जिम्मेदारी का एक हिस्सा है और यहां इनके बीच मतभेद देखने को मिलता है.