Bigg Boss 13 Day 137 Highlights: रजत शर्मा ने लगाईं माहिरा शर्मा की क्लास, सिद्धार्थ शुक्ला-असीम रियाज के बीच फिर हुआ झगड़ा
बिग बॉस 13 के घर में मशहूर पत्रकार रजत शर्मा पहुंचे हैं और यहां वो बारी-बारी से घरवालों से सवाल करते हुए सभी विवादों के बारे में चर्चा करते हुए नजर आ रहे हैं. शो के बीते हुए एपिसोड में हमने देखा कि रश्मि देसाई, असीम रियाज और पारस छाबड़ा से कई सख्त सवाल पूछे. अब आज के एपिसोड में बारी थी शो के अन्य सदस्यों की जिनका सामना रजत शर्मा से होना था.
Bigg Boss 13 Day 137 Highlights: बिग बॉस 13 के घर में मशहूर पत्रकार रजत शर्मा पहुंचे हैं और यहां वो बारी-बारी से घरवालों से सवाल करते हुए सभी विवादों के बारे में चर्चा करते हुए नजर आ रहे हैं. शो के बीते हुए एपिसोड में हमने देखा कि रश्मि देसाई, असीम रियाज और पारस छाबड़ा से कई सख्त सवाल पूछे. अब आज के एपिसोड में बारी थी शो के अन्य सदस्यों की जिनका सामना रजत शर्मा से होना था. यहां सबसे पहले सिद्धार्थ शुक्ला से रश्मि को लेकर सवाल किया गया. इस दौरान सिद्धार्थ देसाई के साथ शो 'दिल से दिल तक' के सेट से लेकर बिग बॉस तक रश्मि के साथ अपने संबंधों को लेकर वो बात करते हैं.
इसके अलावा रजत शर्मा ने सिद्धार्थ से शहनाज गिल के साथ उनकी नजदीकियों को लेकर भी बातचीत की जिसका शुक्ला ने मजेदार अंदाज में जवाब दिया. यहां आरती सिंह और माहिरा शर्मा से भी सवाल किये गए. इस दौरान आरती ने सिद्धार्थ के लिए अपनी फीलिंग्स को कन्फेस करके सभी को सरप्राइज कर दिया.
तो क्या सिद्धार्थ से प्रेम करती हैं आरती?
आरती सिंह अपनी बातों से रजत शर्मा के सामने ये बात साफ दर्शाती हैं कि वो सिद्धार्थ को पसंद करती हैं और मन में उनके लिए फीलिंग्स है. आरती कहती हैं कि सिद्धार्थ हैंडसम व्यक्ति हैं लेकिन इन दोनों की बॉन्डिंग शायद नहीं जमेगी. इसके बाद वो कहती हैं कि भविष्य में कुछ भी हो सकता है और वें साथ भी हो सकते हैं.
सिडनाज हैशटैग पर बोली शहनाज गिल
आप की अदालत में शहनाज गिल कहती हैं कि सिडनाज कोई गेम नहीं है और वो इस हैशटैग के बारे में नहीं जानती थी. वो कहती हैं कि सिद्धार्थ के प्रति उनके मन में वाकई में भावनाएं हैं
रजत शर्मा ने लगाईं माहिरा की क्लास
रजत शर्मा ने माहिरा से कहा कि घर में वो ज्यादा दिखाई नहीं दी हैं. रजत उन्हें रियलिटी चेक एते हुए कहते हैं कि अगर उन्हें गेम जीतना है तो उन्हें खुद के लिए खेलना चाहिए. इसपर माहिरा कहती हैं कि वो घर में सबसे ज्यादा नोमिनेट होनेवाली कंटेस्टेंट रहने के बावजूद काफी समय तक यहां खुद को सर्वाइव कर पाई हैं.
असीम और शुक्ला के बीच हुआ विवाद
बिग बॉस के घर में शुक्ला असीम को टोकते हुए उनके साथ अपनी पुरानी बातें बाहर निकालते हैं. इसके बाद दोनों के बीच विवाद होता है और शुक्ला कहते हैं कि सब बातें असीम के मुंह पर कह रहे हैं.