Bigg Boss 13: सलमान खान के शो के लिए कन्फर्म हुआ इस बड़े सेलेब्रिटी का नाम!

सलमान खान के शो 'बिग बॉस' के 13वें सीजन को लेकर चर्चा जोर पर है और अब खबर आ रही है कि इस शो के लिए बॉलीवुड के एक पॉपुलर एक्टर का नाम कन्फर्म कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि अपनी एक्टिंग से लोगों को हंसाने वाले चंकी पांडे वो पहले कॉन्टेस्टेंट होंगे जिन्हें बिग बॉस हाउस में लॉक किया जाएगा. हालांकि इस खबर की पुष्टि नहीं हो पाई है.

सलमान खान (Photo Credits: Twitter)

सलमान खान (Salman Khan) के पॉपुलर टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 13वें (Bigg Boss 13) सीजन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. सभी को इस शो के ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार है और ऐसे में इस बार शो में भाग लेने कॉन्टेस्टेंट्स के नाम को लेकर भी कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. अब मीडिया में आई लेटेस्ट जानकारी के अनुसार, बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर चंकी पांडे (Chunky Pandey) पहले कॉन्टेस्टेंट होंगे जिन्हें बिग बॉस हाउस में लॉक किया जाएगा.

टेली चक्कर पर छपी रिपोर्ट की मानें तो चंकी को इस शो के लिए कन्फर्म कर लिया गया है. हालांकि इसे लेकर शो के मेकर्स की तरफ से आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. बॉलीवुड में चंकी ने दो दशकों से भी ज्यादा समय तक काम किया है.

अक्षय कुमार की 'हाउसफुल' सीरीज में आखिरी पास्ता का रोल निभाने वाले चंकी एक बार फिर 'हाउसफुल 4' (Housefull 4) में नजर आएंगे. गौरतलब है कि 'बिग बॉस 13' के लिए अब तक 23 कॉन्टेस्टेंट्स के नामों को लेकर कयास लगाया जा चुका है.

शो के पिछले सीजन को दर्शकों से उस प्रकार का रिस्पोंस नहीं मिला जैसा इसे हर साल मिलता आया है. इस वजह अब इसके 13वें सीजन में अब कॉमनर्स नहीं बल्कि सिर्फ सेलिब्रिटीज नजर आ सकते हैं.

Share Now

\