Bigg Boss 13: स्वयंवर रचाने चली शहनाज गिल अब सभी को नचा रही है अपनी उंगली पर, देखें वीडियो

इस टास्क के दौरान एक बार फिर सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज छोटी से बात पर आपस में भिड़ते दिखाई देते हैं. लेकिन दोनों के बीच की जुबानी लड़ाई धक्कामुक्की तक में पहुंच जाती है.

Bigg Boss 13 (Image Credit: Instagram)

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में आज रात के एपिसोड में काफी ड्रामा देखने को मिलने वाला है. घर में नए कैप्टन के ना चुने जाने के चलते पूरा घर बिखरा हुआ है. तो वहीं बिग बॉस में आज शहनाज गिल का स्वयंवर होने जा रहा है. जहां शहनाज को पटाने के लिए सभी लड़के एड़ी चोटी का जोर लगाते दिखाई देंगे. तो वहीं शहनाज भी चुन चुन कर सभी को मजा चखाने को बेकरार हैं. इस टास्क में शहनाज जहां दुल्हन बनी है वहीं हिंदुस्तानी भाऊ उनके पिता और रश्मि उनकी मां के किरदार में हैं. जबकि घर के बाकी सदस्य दो ग्रुप में बंटे हुए है. दोनों एक के बाद एक कर शहनाज को इम्प्रेस करने में जुटे हैं.

ऐसे में शहनाज गिल पहले सिद्धार्थ शुक्ला को बुलाकर गले मिलती है. जिसके बाद वो पारस की पूरी टीम बुलवाती हैं कि वो शहनाज पल्टू मास्टर नहीं है. तो वहीं सिद्धार्थ शुक्ला को डांस करके इम्प्रेस करने को कहती है. इतना ही नहीं शहनाज प्रोमो में अपनी दो विरोधी हिमांशी खुराना और माहिरा शर्मा को भी नचवाती हैं.

वैसे इस टास्क के दौरान एक बार फिर सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज छोटी से बात पर आपस में भिड़ते दिखाई देते हैं. लेकिन दोनों के बीच की जुबानी लड़ाई धक्कामुक्की तक में पहुंच जाती है. जिसके बाद सभी घर वाले इन्हें छुड़ाने के लिए दौर पड़ते हैं.

सिद्धार्थ और असीम के बीच दोबारा शुरू हुई ये लड़ाई क्या जल्द खत्म हो पाएगी? इसके साथ ही इनकी इस लड़ाई से इनके ग्रुप पर क्या असर पड़ता है ये देखना दिलचस्प होगा.

Share Now

\