18 साल बाद बंद होगा पॉपुलर ब्रिटिश शो 'बिग ब्रदर' और 'सेलेब्रिटी बिग ब्रदर'
रियलिटी टेलीविजन शो 'बिग ब्रदर' के निर्माताओं ने इस शो को बंद करने की घोषणा की है. यह प्रोग्राम 'बिग बॉस' का ब्रिटिश संस्करण है. यह प्रोग्राम पिछले 18 सालों से चल रहा है. इस शो के बंद होने की घोषणा अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से की गई.
लंदन: रियलिटी टेलीविजन शो 'बिग ब्रदर' के निर्माताओं ने इस शो को बंद करने की घोषणा की है. यह प्रोग्राम 'बिग बॉस' का ब्रिटिश संस्करण है. यह प्रोग्राम पिछले 18 सालों से चल रहा है. इस शो के बंद होने की घोषणा अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से की गई.
बिग ब्रदर ने ट्विट कर बताया कि शुक्रवार रात को शुरू होनेवाली 19वीं सीरीज इस रियलिटी टेलीविजन शो का आखिरी संस्करण है. यह शो पहली बार साल 2000 में टेलीविजन पर आई थी. जो कि बेहद लोकप्रिय भी हुई, लेकिन हाल के वर्षों में इसकी लोकप्रियता घटती चली गई. जिसके परिणामस्वरूप निर्माताओं ने यह प्रोग्राम बंद करने का फैसला किया है.
बीबीसी से बात करते हुए एक प्रवक्ता ने कहा कि, " बिग ब्रदर की आने वाली सीरीज अंतिम होगी. सेलिब्रिटी और सिविलियन वर्जन, दोनों ही बंद होने जा रहे हैं. हम एंडेमॉल और प्रोडक्शन टीम का धन्यवाद कहना चाहेंगे. उनकी मेहनत की वजह से शो को सफलता मिली."
एंडेमॉल की तरफ से भी बयान जारी किया गया. बयान में कहा गया कि, " हमे इस बात से निराशा हुई कि शो के भविष्य के लिए चैनल 5 से कोई एग्रीमेंट नहीं हो सका." चैनल 5 ने कन्फर्म किया कि सेलिब्रिटी बिग ब्रदर भी बंद होने जा रहा है.
इस शो के कांसेप्ट पर ही भारत में रियलिटी शो बिग बॉस बनाया गया है. 16 सितंबर को बिग बॉस का 12 सीजन लॉन्च होने जा रहा है. सलमान खान इस शो को होस्ट करेंगे और इसे कलर्स चैनल पर 9 बजे प्रसारित किया जाएगा.