हाल ही में एक अज्ञात महिला ने भूषण कुमार पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. उन्होंने ट्विटर पर एक ट्वीट कर इस बात का खुलासा किया था. उन्होंने कहा था कि भूषण कुमार ने तीन फिल्मों का कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के नाम पर उनके साथ यौन शोषण किया था. साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि भूषण कुमार ने उन्हें उनका करियर बर्बाद करने की धमकी दी थी. भूषण कुमार ने इस बारे में बात करते हुए पीटीआई से कहा था कि, "मुझे इस बात से हैरानी है कि मेरा नाम भी मी टू अभियान में घसीटा जा रहा है." भूषण कुमार ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि उनकी छवि बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है.
अब भूषण कुमार ने मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में अज्ञात ट्विटर यूजर के खिलाफ कंप्लेंट फाइल की है.
T-Series chairman Bhushan Kumar has filed a complaint in Mumbai's Amboli police station against unknown person for posting offending remarks and statements against him on social media and leveling sexual harassment allegations at him.
— ANI (@ANI) October 13, 2018
यह भी पढ़ें :- आलोक नाथ ने टीवी शो 'तारा' की लेखिका को भेजा मानहानि का नोटिस, कोर्ट से की सोशल मीडिया पोस्ट्स की जांच कराने की मांग
बता दें कि बॉलीवुड में #MeToo अभियान के तहत कई सितारों पर यौन उत्पीड़न के आरोप लग चुके हैं. इंडस्ट्री की महिलाओं ने उनके साथ हुए अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई है और चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. अभी तक आलोक नाथ, कैलाश खेर, विकास बहल, रघु दीक्षित, अभिजीत भट्टाचार्य, उत्सव चक्रवर्ती, चेतन भगत, रजत कपूर जैसे कई स्टार्स का नाम #MeToo मूवमेंट में सामने आ चुका है.