आलोक नाथ ने टीवी शो 'तारा' की लेखिका को भेजा मानहानि का नोटिस, कोर्ट से की सोशल मीडिया पोस्ट्स की जांच कराने की मांग
आलोक नाथ (Photo Credits : Twitter)

सन 1994 के मशहूर टीवी शो 'तारा' की लेखिका और निर्माता ने आलोक नाथ पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात का खुलासा किया था. उन्होंने कहा था कि शो की शूटिंग के दौरान आलोकनाथ ने उनके साथ शारीरिक दुर्व्यवहार किया था. इसके बाद कई महिलाओं ने आलोक नाथ पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. अब आलोक नाथ ने इन सभी आरोपों के खिलाफ जांच की मांगी की है. उन्होंने अंधेरी मेट्रोपॉलियन कोर्ट में शिकायत दर्ज करवाई है और कहा है कि जिन सोशल मीडिया पोस्ट्स द्वारा उन्हें बदनाम करने की कोशिश की गई है, उनकी जांच होने चाहिये.

इसके अलावा आलोक नाथ ने टीवी शो 'तारा' की लेखिका को मानहानि का नोटिस भी भेजा है. आलोकनाथ के वकील ने इस नोटिस को भेजा है.

यह भी पढ़ें : - आलोक नाथ की मुसीबतें बढ़ी, इस एक्ट्रेस ने भी लगाया दुर्व्यवहार का आरोप, किए चौंकाने वाले खुलासे

बता दें कि एक्ट्रेस संध्या मृदुल ने भी आलोक नाथ पर संगीन आरोप लगाए हैं. उन्होंने बताया था कि आलोक नाथ शराब पीकर उन्हें लगातार कॉल्स करते थे. साथ ही फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी की एक्ट्रेस दीपिका अमीन ने भी उनकी हरकतों के खिलाफ आवाज उठाई थी. उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए अपनी बात सामने रखी थी. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था कि, "इंडस्ट्री में सबको पता है कि आलोक नाथ को शराब पीने की लत है और वह महिलाओं से गलत व्यवहार करते हैं. बहुत साल पहले उन्होंने मेरे कमरे में घुसने की कोशिश की थी. उन्होंने शराब पी रखी थी और वहां पर एक सीन क्रिएट कर दिया. यूनिट वहां पर आई और मुझे सुरक्षित महसूस कराया. उस समय मैं उम्र में काफी छोटी थी लेकिन अभी भी मुझे याद है कि वह कितना खौफनाक था."