शनिवार रात बिहार के बक्सर के डुमराव में एक स्टेज शो का आयोजन किया गया था. भोजपुरी स्टार पवन सिंह भी इस समारोह का हिस्सा बने थे. शो के दौरान कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी पर ईंट पत्थरों से हमला किया. पवन सिंह किसी तरह वहां से बच निकले लेकिन उन लोगों ने उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ की. इस घटना को लेकर पवन सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि, "हम कलाकार है, हमारी कोई जाति नहीं हैं. मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहता. ऑडियंस के प्यार की वजह से मैं यहां तक पहुंचा हूं. कोई कितना भी प्रयत्न क्यों न कर ले, हम दर्शकों के बीच जरुर जाएंगे.
पवन सिंह ने कहा है कि, "ये लोग मुझे अपने रास्ते से नहीं भटका सकते हैं. मैं आज जो कुछ भी हूं, भोजपुरी दर्शकों के प्यार की वजह से ही हूं. बिहार में ऐसा माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है कि कलाकार ऑडियंस के बीच परफॉर्म न कर सकें. इसकी सही तरह से जांच पड़ताल होनी चाहिए."
यह भी पढ़ें:- भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने दिया दिवाली पर खास तोहफा, छठ गीत 'माई रोअत होइहें' रिलीज, 21 लाख बार देखा गया VIDEO
आपको बता दें कि पवन सिंह इन दिनों फिल्म 'बॉस' की शूटिंग में व्यस्त हैं. हाल ही में उन्होंने छठ पूजा पर बना अपना एक गाना भी रिलीज कर दिया था. इस गाने में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र किया था. गीत में नरेंद्र मोदी छठ मइया से प्रार्थना करते हैं कि वह एक बार फिर प्रधानमंत्री बने. दर्शकों को यह गीत काफी पसंद आ रहा है.