भोजेपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे इन दिनों सोशल एप टिक टॉक को काफी एन्जॉय कर रही हैं. हाल ही में उनका और दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ का एक वीडियो देखने को मिला है जिसमें इन्होंने जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म ‘धड़क’ के एक सीन को रिक्रिएट किया है. इस वीडियो में निरहुआ आम्रपाली दुबे से आई लव भी कह रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो खुद दिनेश ने शेयर किया है.
वीडियो में देखा गया कि अम्रापाली दुबे और दिनेश लाल यादव, ईशान-जाह्नवी के डायलॉग्स को लिपसिंक कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इनका ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है और इस वीडियो को ढेरों लाइक्स और कमेंट्स भी मिल रहे हैं.
वीडियो देखने में भी काफी मजेदार है. बताया जा रहा है कि दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे जल्द ही फिल्म 'हिंदुस्तानी-3' में नजर आएंगे.