Bhojpuri Song: जमकर वायरल हो रहा है आम्रपाली दुबे और निरहुआ का ये नया रोमांटिक गाना, 29 लाख से ज्यादा बार देखा गया वीडियो

फिल्म 'काशी विश्वनाथ' के इस गाने को अब तक 29 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका गया है. जबकि इस गाने को लिखा है आजाद सिंह ने जबकि मधुकर आनंद ने इसका म्यूजिक दिया है.

आम्रपाली दुबे और निरहुआ (Image Credit: YouTube)

भोजपुरी इंडस्ट्री के दो बड़े एक्टर आम्रपाली दूबे (Amrapali Dubey) और दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) उर्फ़ निरहुआ के बीच की केमिस्ट्री हर किसी को बेहद पसंद आती है. जब भी ये परदे पर साथ आते हैं फैंस के दिल दिमाग पर जादू कर जाते हैं. यही वजह है कि आम्रपाली और निरहुआ से जुड़ी हर फिल्म और हर गाने लोगों के बीच खूब पसंद किये जाते हैं. ऐसे में अब आम्रपाली दूबे और निरहुआ का एक गाना यूट्यूब पर जमकर धमाल मचा रहा है. हम बात कर रहें हैं इनके गाने 'जवान सोचले' (Jawan Sochle) है. इस गाने में आम्रपाली दुबे और निरहुआ (Nirahua) की दमदार केमिस्ट्री एक बार फिर से भोजपुरी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है.

आपको बता दे कि फिल्म 'काशी विश्वनाथ' के इस गाने को अब तक 29 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका गया है. जबकि इस गाने को लिखा है आजाद सिंह ने जबकि मधुकर आनंद ने इसका म्यूजिक दिया है. तो वहीं आलोक कुमार, पामेला जैन और सलोनी ठाकुर ने इस गाने को अपनी सुरीली आवाज से सजाया है. आप भी देखिए इनका ये ख़ास गीत.

आपको बता दे कि आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी जब भी साथ आती है कमाल कर जाती है. वैसे तो आम्रपाली दूबे शादी शुदा नहीं है लेकिन सिल्वर स्क्रीन पर निरहुआ के साथ उनकी जोड़ी को देखते हुए लोगों लगता है कि दोनों शादी शुदा हैं.

Share Now

\