आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म बाला (Bala) ने आखिरकार वो कारनामा कर ही लिया जिसका हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के उस शानदार रिकॉर्ड को छू लिया जो फिल्म की कामयाबी का सबूत माना जाता है. आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. ऐसे में अब आयुष्मान खुराना के नाम और कामयाब फिल्म जुड़ चुकी हैं. फिल्म की सफलता के बाद मेकर्स ने एक शानदार पार्टी भी रखी जहां फिल्म से जुड़े सितारों के साथ इंडस्ट्री से भी कई नमी चेहरे शिरकत करते दिखाई दिए.
ट्रेड पंडित तरण आदर्श ने फिल्म बाला की शानदार कमाई के आंकड़े को सबके सामने लाया है. तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने शुक्रवार 1.35 करोड़ की कमाई के साथ आखिरकार वो आंकड़ा छू ही लिया जिसका हर कोई इंतजार कर रहा था. फिल्म ने कुल 100.15 करोड़ कमा लिए है. हालांकि बाला की बॉक्स ऑफिस पर दौड़ जारी है.
#Bala is 💯 Not Out... Continues to attract ample footfalls at multiplexes... [Week 3] Fri 1.35 cr. Total: ₹ 100.15 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 23, 2019
आपको बता दे कि शुक्रवार को मुंबई के एक 5 स्टार होटल में फिल्म की कामयाबी का जश्न रखा गया. जिसमें आयुष्मान खुराना अपनी पत्नी के साथ पहुंचे. वहीं भूमि पेड्नेकर और यामी गौतम ने भी अपना दम दिखाया. राजकुमार राव, बोनी कपूर, वाणी कपूर और अपारशक्ति खुराना भी इसका हिस्सा बने.
आपको बता दे कि बाला ने पहले वीकेंड (Weekend) में ही 44 करोड़ के करीब का कारोबार कर लिया था. जिसके बाद अब फिल्म शानदार 100 करोड़ के आंकड़े को छूने में कामयाब हुई है. फिल्म बाला में आयुष्मान खुराना ने एक ऐसे नौजवान का किरदार निभाया है जिसके सिर के सारे बाल लगभग झड़ चुके हैं. ऐसे में समाज और लोगों के बीच उसका किस तरह मजाक बनता है और इससे उसे किस तरह की परेशानी झेलनी पड़ती हैं इस पूरे मुद्दे को फिल्म में दिखाया गया हैं. जो लोगों को पसंद आई है.