मनोरंजन जगत का अवॉर्ड पाने वाले पहले राजनेता बने थे अटल जी, इस एल्बम के लिए किया गया था सम्मानित

गुरुवार शाम दिल्ली के एम्स अस्पताल में देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हो गया. 93 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. अटल जी को कविताएं लिखने का काफी शौक था. उनकी कई कविताओं पर म्यूजिक एलबम्स भी बनाई गई थी.

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Photo Credit: PTI)

गुरुवार शाम दिल्ली के एम्स अस्पताल में देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हो गया. 93 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. अटल जी को कविताएं लिखने का काफी शौक था. उनकी कई कविताओं पर म्यूजिक एल्बम्स भी बनाई गई थी. लता मंगेशकर, जगजीत स‍िंह और हरिहरन जैसे कई गायकों ने उनकी कविताओं को अपनी आवाज दी थी. अटल जी की कविताओं को 'नई दिशा' नामक एक एल्बम में इस्तेमाल किया गया था. जगजीत सिंह ने इस एल्बम के गानों को गाया था. इस एल्बम को बेस्ट नॉन फिल्म ल‍िर‍िक्स की कैटेगरी में  स्क्रीन अवॉर्ड मिला था.

व्यस्त होने के कारण अटल जी इस समारोह में शामिल नहीं हो पाए थे. फिर उनके निवास पर इस अवॉर्ड को भेजा गया था.

अटल बिहारी वाजपेयी की कविता के एक वीडियो में शाहरुख खान भी नजर आए थे. इस कविता का नाम था 'खोया क्या पाया जग में'. वीडियो में शाहरुख के साथ अटल जी को भी देखा जा सकता है. यश चोपड़ा ने इस वीडियो का निर्देशन किया था. साथ ही इस वीडियो की शुरूआती लाइन्स जावेद अख्तर ने लिखी थी और अमिताभ बच्चन की आवाज भी इस वीडियो में सुनी जा सकती है.

अटल जी के निधन की खबर सुनकर पूरा देश सदमें में हैं. बॉलीवुड के कई सितारों ने भी उनके निधन पर शोक जताया है. संजय दत्त, परेश रावल, दीया मिर्जा, बोमन ईरानी और वीर दास समेत कई सितारों ने ट्वीट कर अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी है.

Share Now

\