![असीम रियाज और जैकलीन फर्नांडिज के म्यूजिक Video शूट की रोमांटिक फोटो हुई Viral, देखें पूरी Gallery असीम रियाज और जैकलीन फर्नांडिज के म्यूजिक Video शूट की रोमांटिक फोटो हुई Viral, देखें पूरी Gallery](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/03/asim-riaz-jacqueline-fernandez-380x214.jpg)
असीम रियाज (Asim Riaz) और जैकलीन फर्नांडिज (Jacqueline Fernandez) जल्द ही म्यूजिक वीडियो में एक साथ नजर आएंगे जिसके लिए ये शूट भी कर रहे हैं. लेकिन अब म्यूजिक वीडियो रिलीज से पहले असीम और जैकलीन की कुछ रोमांटिक फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हो रही हैं. ये फोटोज उनके उसी म्यूजिक वीडियो के सेट से वायरल हुई है जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर इनकी ये फोटोज खूब वायरल हो रही है जिसमें जैकलीन गुलाबी साड़ी पहनी हुईं ट्रेडिशनल अंदाज में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. सफेद कोट पेंट और टाई लगाए हुए असीम भी काफी हैंडसम लग रहे हैं. ये भी पढ़ें: असीम रियाज और हिमांशी खुराना बिग बॉस 13 के बाद एक साथ करते दिखेंगे रोमांस, ये रही डिटेल्स!
![](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/03/82867754_136369657718983_8038621198221967783_n.jpg)
फोटोज में ये दोनों किसी रोमांटिक कपल से कम नहीं लग रहे हैं. आपको बता दें कि इनके म्यूजिक वीडियो का नाम है 'मेरे अंगने में 2.0' (Angne Mein 2.0) जिसे टी-सीरीज के बैनर तले प्रोड्यूस किया जा रहा है.
![](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/03/88400678_221775642298510_1726009519337188397_n.jpg)
बताया जा रहा है कि ये वीडियो 8 मार्च को रिलीज किया जाएगा. ये भी पढ़ें: बिग बॉस के बाद अब फैशन के रैम्प पर दिखा असीम रियाज का जलवा, शो स्टॉपर बनकर मारी ग्रैंड एंट्री (Video)
![](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/03/84176507_185416532874527_4761617756062942524_n.jpg)
गौरतलब है कि बिग बॉस 13 से असीम रियाज ने दर्शकों के बीच अपनी बड़ी पहचान बनाई. शो में पहले रनरअप रहे असीम अब घर से बाहर आने के बाद किसी बड़े ऑफर के इंतजार में हैं.
![](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/03/3-1.jpg)
कयास ये भी लगाया जा रहा है कि असीम की पॉपुलैरिटी और पर्सनालिटी को मद्देनजर रखते हुए उन्हें बॉलीवुड ब्रेक भी मिल सकता है.