धारा 370 को हटाए जाने से आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा की इन फिल्मों पर पड़ा असर, शूटिंग हुई कैंसिल
जम्मू कश्मीर में धारा 370 खत्म किए जाने के फैसले के पहले से ही घाटी में सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ा दी गई है. ऐसे में कश्मीर में होने जा रही कई फिल्मों की शूटिंग को आगे के लिए टाल दिया गया है.
सोमवार को मोदी सरकार ने एक ऐतिहासिक फैसला लिया है. जम्मू एवं कश्मीर (Jammu & Kashmir) को विशेष दर्जा देने वाली धारा 370 (Article 370) को राज्य से हटा दिया गया है. इस अहम फैसले को लेने से पहले ही घाटी (Valley) में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. जम्मू कश्मीर के मौजूदा हालात को देखते हुए अब यहां होने वाली कई फिल्मों की शूटिंग को फिलहाल के लिए कैंसिल कर दिया गया है और उन्हें आगे के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) की फिल्म सड़क 2 (Sadak 2) की शूटिंग जम्मू कश्मीर में होनी थी. लेकिन फिल्म के मेकर्स ने अब इसकी शूटिंग को फिलहाल के लिए टाल दिया है. तो वहीं कैप्टन बिक्रम बत्रा पर बन रही सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की फिल्म शेरशाह की शूटिंग भी घाटी में शेड्यूल की गई थी. लेकिन इसे भी अब आगे के लिए टाल दिया गया है. यह भी पढ़े: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर करने जा रहे हैं शादी? मुकेश भट्ट ने बताई सच्चाई
आपको बता दें कि धारा 370 से जम्मू-कश्मीर को विशेष अधिकार मिलता था. जम्मू-कश्मीर की विधानसभा का कार्यकाल 6 साल का होता था मगर देश के बाकी राज्यों की विधानसभाओं का कार्यकाल 5 साल का होता था. साथ ही वहां का राष्ट्रीय ध्वज भी अलग होता था. लेकिन धारा 370 खत्म करने के इस फैसले के बाद जम्मू-कश्मीर को दो हिस्सों में बांट दिया जाएगा- जम्मू कश्मीर और लद्दाख. दोनों राज्य केंद्र शासित प्रदेश रहेंगे. जम्मू एवं कश्मीर में विधानसभा होगी लेकिन लद्दाख में नहीं.