दिलजीत दोसांझ, कृति सेनन और वरुण शर्मा की कॉमेडी फिल्म अर्जुन पटियाला का मजेदार ट्रेलर हुआ रिलीज
फिल्म दिलजीत और वरुण जहां पुलिस के किरदार में है वहीं कृति एक जर्नलिस्ट के रोल में. पहले ये फिल्म 3 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी. लेकिन बाद में इसकी रिलीज को बदल दिया गया. ये फिल्म अब 26 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं. देखिए फिल्म का खास ट्रेलर.
दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh), कृति सेनन (Kriti Sanon ) और वरुण शर्मा (Varun Sharma) की फिल्म कॉमेडी 'अर्जुन पटियाला' (Arjun Patiala) का ट्रेलर अब रिलीज हो चुका है. फिल्म के पोस्टर्स की तरह ही इसका ट्रेलर भी बड़ा ही मजेदार है. फिल्म दिलजीत (Diljit Dosanjh) और वरुण जहां पुलिस (Police) के किरदार में है वहीं कृति एक जर्नलिस्ट (Journalist) के रोल में. पहले ये फिल्म 3 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी. लेकिन बाद में इसकी रिलीज को बदल दिया गया. ये फिल्म अब 26 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं.
बात करे फिल्म के ट्रेलर की तो ये कॉमेडी से भरपूर है. फिल्म में मौजूद हर स्टार अपने किरदार में बखूबी जंच रहा है. दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) फिल्म में पुलिस के रोल में जो बात करने तोतलाता है. जबकि वरुण शर्मा (Varun Sharma) ओनिडा सिंह के रोल में हैं. पत्रकार बनी कृति सेनन (Kriti Sanon) का किरदार दमदार लग रहा है. इसके साथ ही फिल्म में सनी लियोनी का आइटम सॉन्ग है. फिल्म का ये ट्रेलर (Film Trailer) आम कॉमेडी फिल्म से काफी अलग है. आप भी देखिए फिल्म का ये खास ट्रेलर. यह भी पढ़े: हर शुक्रवार मैं अपने सफर की शुरुआत शून्य से करता हूं : दिलजीत दोसांझ
टी-सीरीज और मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म को भूषण कुमार और दिनेश विजान ने को-प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म को डायरेक्ट किया है रोहित जुगराज ने.