फिल्म पानीपत के लिए अर्जुन कपूर ने बना ली है Hulk जैसी बॉडी, सेलेब्स भी कर रहे हैं जमकर कमेंट्स

अर्जुन कपूर इस फिल्म में संजय दत्त भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे. संजय दत्त के साथ अपने काम करने के अनुभव पर अर्जुन ने कहा ‘उनका स्वभाव बेहद ही नम्र और बच्चे कि तरह है. ये फिल्म पानीपत की तीसरी लड़ाई पर बेस्ड है.

फिल्म पानीपत के लिए अर्जुन कपूर ने बना ली है Hulk जैसी बॉडी, सेलेब्स भी कर रहे हैं जमकर कमेंट्स
अर्जुन कपूर (Image Credits: Instagram)

अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की हाल में रिलीज हुई फिल्म इंडियाज मोस्ट वांटेड (India's Most Wanted) बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर औसत साबित हुई. लेकिन अब अपनी अगली फिल्म के अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) जिम में जमकर पसीना बहा रहे हैं. आलम ये है कि उन्होंने अपनी इस फिल्म के लिए हल्क (Hulk) जैसी बॉडी बना ली है. हम बात कर रहे हैं अर्जुन कपूर की फिल्म पानीपत की. आशुतोष गोवारिकर की इस फिल्म में अर्जुन एक मराठा योद्धा (Maratha warrior) बनने जा रहे हैं. ऐसे में अर्जुन ने सबसे पहले अपनी बॉडी पर मेहनत की है. जिसकी एक झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है.

इस शर्टलेस तस्वीर में अर्जुन कपूर की बॉडी बेहद ही दमदार नजर आ रही है. अर्जुन कपूर का ये अवतार देखने के बाद फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी कमेंट्स करने से खुद को रोक नहीं पाए.

अर्जुन कपूर की तस्वीर को देखने के बाद उनकी गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा ने कोई कमेंट तो नहीं लिखा लेकिन मसल्स इमोजी जरूर शेयर की. जबकि एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने अर्जुन की तस्वीर पर लिखा ‘फॉरएवर 21.’

तो वहीं अभिनेता रितेश देशमुख अर्जुन की इस हल्क जैसी बॉडी देखने के बाद लिखा ‘भाऊ एकदम कड़क.’ जिसके जवाब में अर्जुन कपूर ने भी धन्यवाद कहा.

आपको बता दे कि अर्जुन कपूर इस फिल्म में संजय दत्त भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे. संजय दत्त के साथ अपने काम करने के अनुभव पर अर्जुन ने कहा ‘उनका स्वभाव बेहद ही नम्र और बच्चे कि तरह है. ये फिल्म पानीपत की तीसरी लड़ाई पर बेस्ड है.


संबंधित खबरें

Sanjay Dutt Shares Picture with Dhirendra Shastri: संजय दत्त ने धीरेंद्र शास्त्री के साथ साझा की तस्वीर, कहा- परिवार जैसे हैं गुरुजी, आशीर्वाद के लिए जताया आभार (View Pic)

Breakups and Divorces of Indian Celebrities in 2024: इस साल इन भारतीय सेलेब्स के हुए ब्रेकअप और तलाक, एआर रहमान से लेकर मलाइका अरोड़ा तक के नाम हैं शामिल!

Singham Again Review: अजय देवगन स्टारर 'सिंघम अगेन' में एक्शन, हास्य और भारतीय पौराणिक कथाओं का रोमांचक मिश्रण, दीवाली पर दर्शकों के लिए धमाकेदार अनुभव

Viraj Ghelani On Jawan: शाहरुख खान की 'जवान' में काम करना सबसे खराब अनुभव, मशहूर कंटेंट क्रिएटर विराज घेलानी का खुलासा

\