Sandeep Aur Pinky Faraar Trailer: अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की सस्पेंस ड्रामा फिल्म का ट्रेलर रिलीज, देखें Video
'संदीप और पिंकी फरार' का कलरफुल पोस्टर्स दिखाने के बाद अब फिल्म के मेकर्स ने इसका ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है. 'इश्कजादे' और 'नमस्ते इंग्लैंड' के बाद इस फिल्म में अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की जोड़ी तीसरी बार दिखेगी.
Sandeep Aur Pinky Faraar Trailer: 'संदीप और पिंकी फरार' का कलरफुल पोस्टर्स दिखाने के बाद अब फिल्म के मेकर्स ने इसका ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है. 'इश्कजादे' और 'नमस्ते इंग्लैंड' के बाद इस फिल्म में अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की जोड़ी तीसरी बार दिखेगी. हालांकि दिबाकर बनर्जी की यह फिल्म कोई रोमांटिक ड्रामा नहीं बल्कि सस्पेंस ड्रामा लग रही है. फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत में परिणीति कार में बैठते हुए ड्राइवर से कहती हैं कि उन्हें जल्दी दिल्ली से बाहर ले जाए.
जब फिल्म की अनाउंसमेंट हुई थी, तब लग रहा था कि यह हल्की-फुल्की ड्रामा फिल्म होगी, लेकिन ट्रेलर ने हमें सरप्राइज कर दिया है. अर्जुन-परिणीति के अलावा ट्रेलर में नीना गुप्ता, रघुवीर यादव और जयदीप अहलूवालिया भी नजर आ रहे हैं. ट्रेलर देखकर लगा रहा है कि फिल्म में कई ट्विस्ट हैं. एक सीन में अर्जुन का कैरेक्टर परिणीति के कैरेक्टर को मारने की कोशिश करता भी दिख रहा है.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...
इस फिल्म को दिबाकर बनर्जी ने डायरेक्ट किया है और अनु मलिक ने फिल्म का म्यूजिक दिया है. दिबाकर ने इसके पहले 'तितली' और 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी' डायरेक्ट किया है. 'संदीप और पिंकी फरार' की रिलीज काफी दिनों से टल रही थी. अब यह फिल्म 20 मार्च को रिलीज होगी. यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर इरफान खान, करीना कपूर खान और राधिका मदान स्टारर 'अंग्रेजी मीडियम' से भिड़ेगी.