Anushka & Virat Daughter Name: अनुष्का शर्मा और विराट ने अपनी बेटी का नाम रखा वमिका, जानें इसका मतलब
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (Photo Credits: Instagram)

एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और विराट कोहली जल्द ही बच्ची के माता पिता बने हैं. पूरा देश अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की बच्ची के जन्म के साथ खुश है. अनुष्का ने 11 जनवरी 2021 को बच्ची को जन्म दिया. इस खुशखबरी को पिता विराट कोहली ने ट्विटर पर शेयर किया था. फिलहाल अनुष्का और विराट अपनी छोटी सी बच्ची की पहली झलक अब तक सांझा नहीं की है. उनकी बेटी के जन्म के बाद से ही यूजर्स पहली बार माता-पिता बने कपल के लिए नाम का सुझाव भेज रहे थे. फिलहाल अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने अपनी बेटी का नाम करण कर दिया है. दोनों ने अपनी बेटी ने नाम वमिका (Vamika) रखा है. उनकी बेटी का नाम बाहर आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग नाम का मतलब जानने की कोशिश कर रहे हैं.

ऐसा कहा जाता है कि व्यक्ति में नाम का असर उसके के किरदार पर भी पड़ता है. यही सोचकर  अनुष्का और विराट कोहली ने बेटी का नाम वमिका रखा है.  जिसका अर्थ देवी दुर्गा है. vamika एक हिंदू नाम है और इस नाम का हिंदी अर्थ है देवी दुर्गा. यह भी पढ़ें: Virat Kohli and Anushka Sharma Become Parents: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के घर आयी नन्ही परी, आर अश्विन-इरफान पठान सहित इन खिलाड़ियों ने दी ट्वीट कर बधाई

अनुष्का शर्मा ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में कोविड 19 महामारी के बीच कड़ी सुरक्षा में बच्ची को जन्म दिया था. बता दें कि 5 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद अनुष्का और विराट ने 2017 में शादी कर ली.