अनुष्का शर्मा ने POSCO संशोधन विधेयक का किया स्वागत, कहा- बच्चों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं 

प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्शुएल ऑफेन्सेस (POSCO Bill) को लोकसभा में पास कर लिया गया. इस बिल को बच्चों को किसी भी प्रकार के सेक्शुएल अब्यूज से बचाने के लिए बनाया गया है. इसमें दोषियों के लिए मौत की सजा का भी प्रावधान है. इस बिल के पास हो जाने से अनुष्का शर्मा बेहद खुश है. इसे लेकर उन्होंने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

(Photo Credits: Twitter)

प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्शुएल ऑफेन्सेस (POSCO Bill) को लोकसभा (Lok Sabha) में पास कर लिया गया है. इस बात को लेकर लोगों में खुशी है और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी इसका स्वागत किया है. अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने ट्विटर के माध्यम से इस बिल के पास होने पर अपना रिएक्शन दिया है. सामाजिक मुद्दों पर खुलकर अपने विचार व्यक्त करने वाली अनुष्का का मानना है कि इस बिल का पास होना बेहद जरूरी थी.

अनुष्का ने ट्विटर पर लिखा, "पोस्को संशोधन विधेयक सही दिशा में एक बेहद महत्वपूर्ण कदम है. बच्चों की सुरक्षा को सबसे आगे रखना चाहिए और ये कोई पर्याय नहीं बल्कि प्रायोरिटी होना चाहिए."

गौरतलब है कि कुछ ही समय पहले जमशेदपुर में 3 साल की मासूम बच्ची के बलात्कार (rape) और हत्या के मामले पर अनुष्का शर्मा ने अपना क्रोध व्यक्त करते हुए ट्विटर पर अपनी बात रखी थी. उन्होंने इस दरिंदगी के लिए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई और सजा की मांग की थी.

बता दें कि अनुष्का के अलावा अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने भी पोस्को संशोधन विधेयक (Posco Amendment Bill) का स्वागत करते हुए ट्विटर पर लिखा, "इस तरह के जुर्म के लिए निश्चित तौर पर कड़ी से कड़ी सजा मुकरर की जानी चाहिए.

आपको बता दें कि पोस्को संशोधन विधेयक के बच्चों को किसी भी प्रकार के सेक्शुएल अब्यूज (sexual abuse) से बचाने कड़ी सजा का तय की गई है. इसमें दोषियों को मौत की सजा का भी प्रावधान है.

Share Now

\