अनुष्का शर्मा ने स्विमशूट में तस्वीर की शेयर तो विराट कोहली का धड़क उठा दिल
विराट कोहली संग वेस्टइंडीज दौरे पर गई अनुष्का शर्मा सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रही हैं. ऐसे में अनुष्का ने स्विमशूट में बेहद ही हॉट तस्वीर शेयर की है.
टीम इंडिया (Team India) इन दिनों वेस्टइंडीज (West Indies) दौरे पर हैं. जहां पर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला भी जमकर दहाड़ रहा है. एक लंबे समय के बाद उन्होंने सेंचुरी मारकर साबित कर दिया है कि रनों की भूख अभी उनके अंदर मौजूद है. इस दौरे पर विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) भी उनके साथ मौजूद हैं. दोनों की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होते देखी गई हैं. ऐसे में अब अनुष्का ने एक और तस्वीर शेयर की हैं. जिसे देखने के बाद विराट कोहली भी खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाए.
अनुष्का शर्मा ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा 'सन किस्ड ऐंड ब्लेस्ड.' इस तस्वीर को सीखने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी इमोजी के जरिये कमेंट किया और फोटो की तारीफ की. ऐसे में अनुष्का की ये फोटो अब तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. यह भी पढ़े: जानवरों पर हो रहे क्रूरता के खिलाफ सख्त कानून चाहती हैं अनुष्का शर्मा, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर चलाया मुहीम
वर्कफ्रंट की बात करे तो फिल्म जीरो के बाद से अनुष्का शर्मा ने अभी तक कोई प्रोजेक्ट साइन नहीं किया है. शाहरुख और कटरीना संग अनुष्का की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. जिसके बाद से अनुष्का बतौर एक्ट्रेस किस फिल्म में नजर आने जा रही हैं ये साफ नहीं हो पाया है. हालांकि खबर है कि अनुष्का शर्मा का प्रोडक्शन नेटफ्लिक्स के लिए एक शो बनाने जा रहा हैं.