Abusive Content On OTT: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपमानजनक कंटेंट को लेकर सरकार सख्त, बनाए जा सकते हैं कड़े नियम

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाई जाने वाली अपमानजनक और अश्लील सामग्री की बढ़ती शिकायतों को सरकार ने गंभीरता से लिया है और अगर जरूरत पड़ी तो इसे नियंत्रित करने वाले नियमों में बदलाव किया जा सकता है.

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Photo Credits FB)

नई दिल्ली, 19 मार्च: सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार को संकेत दिया कि ओवर द टॉप (ओटीटी) प्लेटफॉर्म पर दिखाई जाने वाली अपमानजनक और अश्लील सामग्री की बढ़ती शिकायतों को सरकार ने गंभीरता से लिया है और अगर जरूरत पड़ी तो इसे नियंत्रित करने वाले नियमों में बदलाव किया जा सकता है.

अनुराग ठाकुर ने नागपुर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, रचनात्मकता के नाम पर अभद्र भाषा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सरकार ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर गाली-गलौज और अश्लील सामग्री बढ़ने की शिकायतों को लेकर सरकार गंभीर है. अगर इस बारे में नियमों में कोई बदलाव करने की जरूरत पड़ी तो मंत्रालय उस पर विचार करने को तैयार है. Tricolor Insulted in UK: अमृतपाल सिंह पर एक्शन के खिलाफ ब्रिटेन में खालिस्तानी समर्थकों का हंगामा, तिरंगे का किया अपमान

उन्होंने आगे कहा कि ''इन प्लेटफॉर्म्स को क्रिएटिविटी की आजादी दी गई थी, अश्लीलता की नहीं. इस पर जो भी आवश्यक कार्रवाई करने की जरूरत है, सरकार इससे पीछे नहीं हटेगी.''

अब तक की प्रक्रिया यह है कि निर्माता को पहले स्तर पर प्राप्त शिकायतों का समाधान करना होता है. लगभग 90 प्रतिशत से 92 प्रतिशत शिकायतों का समाधान उनके द्वारा आवश्यक बदलाव करके किया जाता है. शिकायत समाधान का अगला स्तर उनके सहयोग के स्तर पर होता है, जहां अधिकांश शिकायतों का समाधान किया जाता है. अंतिम स्तर पर शासन स्तर की बात आती है, जहां विभागीय समिति के स्तर पर नियमानुसार कार्यवाही की जाती है.

अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि लेकिन पिछले कुछ दिनों में शिकायतें बढ़ने लगी हैं और विभाग इसे बहुत गंभीरता से ले रहा है. अगर बदलाव की जरूरत है तो हम इस पर गंभीरता से विचार करने को तैयार हैं.

Share Now

\