बेटी को रेप की धमकी मिलने से परेशान अनुराग कश्यप ने निर्देशक अशोक पंडित से ट्विटर पर की गाली गलौज
अनुराग कश्यप की बेटी को बलात्कार की धमकी मिलने के बाद अनुराग कश्यप ने पीएम नरेंद्र मोदी को टैग करके एक ट्वीट किया था
अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की बेटी को हाल ही में सोशल मीडिया पर रेप (rape) की धमकी मिली जिसके चलते वो काफी परेशान हैं. उन्होंने इस बात की शिकायत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से करते हुए अपनी बेटी की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए. उन्होंने ट्विटर पर पीएम मोदी को टैग करके अपनी शिकायत की जिसके बाद लोग उनके इस मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देने लगे.
लेकिन मामला और भी उलझ गया जब फिल्ममेकर अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए अनुराग को ट्वीट किया. अशोक ने ट्विटर पर कहा, "ये ट्विटर हैंडल फोटोशॉप किया हुआ लग रहा है क्योंकि असल में ये है ही नहीं. ऐसा लगता है कि इसे किसी अर्बन नक्सल ने बना है ताकि मोदी को गाली देने का एक मौका मिल जाए जब पूरी दुनिया उनसे खुश है. अगर ऐसा कुछ मेरी बेटी के साथ होता तो मैं पहले पुलिस से संपर्क करता क्योंकि मेरे लिए मेरी बेटी की इज्जत राजनीति से बढ़कर है."
अशोक का ये ट्वीट पढ़कर अनुराग का पारा और भी चढ़ गया. उन्होंने अशोक को फटकार लगाते हुए लिखा, "इसके बारे में इंस्टाग्राम पर ढूंढो ट्विटर पर नहीं मुर्ख कहीं के...यहां मेरी बेटी को धमकियां मिली हैं."
अब तक तो मामला और भी गरमा गया और अनुराग के इस ट्वीट का जवाब देते हुए अशोक ने ट्विटर पर लिखा, "मिस्टर. कश्यप अपनी जुबान संभाल कर बात करें. उसी क्रम मेरा अगले ट्वीट पढ़ें. पीएम को ट्वीट करने से बेहतर क्यों न पुलिस कंप्लेंट फाइल करके आरोपी को पकड़ा जाए. मुझे उम्मीद है कि तुम्हारी दुनिया में भी कानून का पालन करने वाली एजेंसियां मौजूद हैं."
इसी के साथ अशोक ने अपने व्हाट्सएप (Whatsapp) पर मिले अनुराग कश्यप के मैसेज के स्क्रीनशॉट को शेयर किया. स्क्रीनशॉट मैसेज में देखा गया कि अनुराग अशोक पर काफी भड़के हुए हैं और उन्हें अपशब्द कह रहे हैं.
इस स्क्रीनशॉट को शेयर करके अशोक ने लिखा, "अनुराग कश्यप तुम वाकई चुनाव के नतीजों के बाद सदमे में हो. नशे में मुझे गालीयों से भरे मैसेज भेज रहे हो, गलत व्यक्ति को ट्विटर पर टैग कर रहे हो. अपना जॉइंट थोड़ा जल्दी पास करना. मैं मुंबई पुलिस (Mumbai Police) और मुंबई पुलिस (Mumbai Police Commissioner) कमिश्नर को भी टैग कर रहा हुन ताकि वो चोकीदार राम संघी को पकड़कर कार्रवाई करें."