हिंदी दिवस पर अनुपम खेर का यह ट्वीट जीत लेगा आपका दिल
अनुपम खेर (Photo credits : Facebook)

लंबे समय से अनुपम खेर अपने अभिनय के द्वारा दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहे हैं. अनुपम खेर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और लगभग हर विषय पर अपने विचार प्रकट करते हैं. 14 सितंबर को देशभर में हिंदी दिवस मनाया गया और इस ख़ास अवसर पर अनुपम खेर ने भी फैन्स को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने एक ट्वीट कर हिंदी भाषा के बारे में कुछ रोचक बातें बताई, जो आप सबको पता तो होगी लेकिन इस नजरिए से कभी सोचा नहीं होगा. उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, "ऊंच नीच को नहीं मानती हिन्दी... इसमें कोई भी कैपिटल या स्मॉल लैटर नहीं होता...सब बराबर होते हैं !!"

साथ ही अनुपम खेर ने यह भी लिखा कि, "साथ ही आधे अक्षर को सहारा देने के लिए पूरा अक्षर हमेशा तैयार रहता है, जय हो."

अनुपम खेर ने फिल्मों में कई तरह के किरदार निभाएं हैं. बड़ी ही आसानी से वह हिंदी भाषा में डायलॉग बोलते हैं. उन्होंने तकरीबन 400 हिंदी फिल्मों में अभिनय किया है.

आपको बता दें कि अनुपम खेर जल्द ही फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में नजर आएंगे. यह फिल्म संजय मरु द्वारा लिखी गई किताब 'एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' पर बन रही हैं. विजय रत्नाकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म के गानों का म्यूजिक सलीम-सुलेमान दे रहे हैं और इसका स्क्रीनप्ले हंसल मेहता द्वारा लिखा गया है. इस फिल्म में अहाना कुम्रा प्रियंका गांधी के रूप में नजर आएंगी और अर्जुन माथुर राहुल गांधी का किरदार निभाएंगे. यह फिल्म 21 दिसंबर, 2018 को रिलीज होगी.