#MeToo में फंसे अनु मलिक ने छोड़ी इंडियन आइडल के जज की कुर्सी: रिपोर्ट्स 

यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे अनु मालिक को लेकर खबर आई है कि उन्होंने सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' के जज की कुर्सी छोड़ दी है. बीते काफी समय से अनु मालिक पर कई महिलाओं द्वारा छेड़छाड़ और उन्हें प्रताड़ित करने का आरोप लगाया जा रहा है.

अनु मलिक (Photo Credits: Instagram)

#MeToo: अनु मलिक (Anu Malik) ने पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' (Indian Idol) के जज की कुर्सी से इस्तीफा दे दिया है. अनु मलिक को लेकर मीडिया में आई लेटेस्ट रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि बीते काफी समय से 'मी टू' के आरोपों से परेशान अनु मलिक ने सोनी टीवी (Sony TV) के इस शो को छोड़ने का फैसला किया है. ये भी पढ़ें: #MeToo: अब इस सिंगर ने भी अनु मलिक पर लगाया आरोप, कहा- काम देने के बदले में की थी Kiss की डिमांड

न्यूज एजेंसी आईएएनएस पर प्रकाशित एक रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से इस खबर की पुष्टि की गई कि अनु मलिक शो पर जज के पद से इस्तीफा दे रहे हैं. आपको बता दें कि पिछले साल 'मी टू मूवमेंट' (Me Too Movement) के तहत कई महिलाओं ने अनु मालिक पर छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था.

ये भी पढ़ें: #MeToo में फंसे अनु मलिक करेंगे इंडियन आइडल में वापसी? भड़की सिंगर सोना मोहपात्रा ने कहा- ‘Rat Returns to Gutter’

इन आरोपों के चलते अनु मलिक को पिछले साल भी शो छोड़ना पड़ा था. कुछ समय बाद जब मामला शांत हुआ तो अनु मलिक को 'इंडियन आइडल' के वर्तमान सीजन के लिए बतौर जज वापस लाया गया. इस बात को लेकर सिंगर सोना मोहपात्रा (Sona Mohapatra) ने ट्विटर पर उनके खिलाफ जमकर मुहीम छेड़ी. उन्होंने सोनी टीवी और अनु मलिक को फटकारते हुए कई सारे पोस्ट्स किए थे.

ये भी पढ़ें: अनु मलिक ने #MeToo के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, स्टेटमेंट जारी करके कहा- मेरा करियर बर्बाद हो गया, मैं तकलीफ में हूं

इसके चलते अनु मलिक एक बार फिर विवादों से घिर गए. कुछ ही दिनों पहले इन आरोपों से परेशान होकर अनु मलिक ने सोशल मीडिया पर एक लैटर पोस्ट करके अपना पक्ष रखा था और खुद को निर्दोष बताया था.

Share Now

\