#MeToo: यशराज स्टूडियोज में बैन है अनु मलिक समेत इन सितारों की एंट्री

पॉपुलर म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक (Anu Malik) का नाम पिछले साल मी टू अभियान (Me too Campaign) में सामने आया था. इस वजह से उन्हें रियलिटी शो इंडियन आइडल (Indian Idol) से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था

अनु मलिक (Photo Credits: Instagram)

पॉपुलर म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक (Anu Malik) का नाम पिछले साल मी टू अभियान (Me too Campaign) में सामने आया था. इस वजह से उन्हें रियलिटी शो इंडियन आइडल (Indian Idol) से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. अब ये खबर सामने आई है कि यशराज स्टूडियोज (Yash Raj Studios) में अभी तक अनु मलिक की एंट्री बैन है. यशराज टीम के सूत्रों के अनुसार, "अनु मलिक का यशराज स्टूडियोज के अंदर आना मना है. यशराज फिल्म्स यौन उत्पीड़न के

आरोपों में फंसे किसी भी सितारे को ढील नहीं देना चाहती हैं. वायआरएफ ने अपने सीनियर एग्जीक्यूटिव आशीष पटेल को भी बहार का रास्ता दिखा दिया था. उनका नाम भी मी टू अभियान में सामने आया था."

अनु मलिक के अलावा साजिद खान (Sajid Khan) और आलोक नाथ (Alok Nath) का भी यशराज स्टूडियोज के अंदर जाना वर्जित है. आलोक नाथ पर टीवी शो 'तारा' की लेखिका विंता नंदा ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. साजिद खान पर भी इसी तरह के आरोप लगे थे जिसके बाद उन्हें फिल्म 'हाउसफुल-4' के निर्देशक पद से हटा दिया गया था.

यह भी पढ़ें:- #MeToo: अब इस सिंगर ने भी अनु मलिक पर लगाया आरोप, कहा- काम देने के बदले में की थी Kiss की डिमांड

आपको बता दें कि बीच में ऐसी खबरें सामने आई थी कि अनु मलिक की 'इंडियन आइडल' में वापसी हो सकती है. अनु मलिक पर एक नहीं बल्कि कई महिलाओं ने सेक्शुअल हैरसमेंट का इल्जाम लगाया था. अनु ने इन सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया था.

Share Now

\