सुशांत सिंह राजपूत पर अंकिता लोखंडे ने तोड़ी चुप्पी, दावा करते हुए कहा- वो डिप्रेशन में नहीं था

अंकिता ने आगे कहा कि सुशांत के लिए डिप्रेशन शब्द का प्रयोग किया जाना बेहद गलत हैं वो कई बार अपसेट हो जाता था लेकिन वो कभी ड्रिप्रेश नहीं हो सकता था.

अंकिता लोखंडे साथ सुशांत सिंह राजपूत (Photo Credits: Facebook)

सुशांत सिंह राजपूत (Susahant Singh Rajput) के निधन के एक महीने से अधिक दिनों के बाद उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने चुप्पी मीडिया के सामने तोड़ी है. रिपब्लिक टीवी से खास बातचीत करते हुए अंकिता लोखंडे ने सुशांत को लेकर कई बातें सामने रखी हैं. जिसमें सबसे अहम बात ये थी कि अंकिता लोखंडे ने दावा किया है कि सुशांत सिंह राजपूत एक खुशमिजाज इंसान था और वो कभी डिप्रेशन में जा नहीं सकता है. अंकिता के मुताबिक उन्होंने और सुशांत ने इससे बुरे दिन देखें हैं. सुशांत जैसे ख़्वाब देखने वाला लड़का उन्होंने आजतक नहीं देखा है. सुशांत के पास एक डायरी थी जिसमें उसने 5 साल के प्लान लिखे हुए थे. 5 साल बीतने तक सुशांत ने सारी बातें पूरी कर ली थी.

अंकिता ने आगे कहा कि सुशांत के लिए डिप्रेशन शब्द का प्रयोग किया जाना बेहद गलत हैं वो कई बार अपसेट हो जाता था लेकिन वो कभी ड्रिप्रेश नहीं हो सकता था. ऐंग्जाइटी होती थी और वो हम सबको होती है.

अंकिता ने अपने इंटरव्यू में कहा कि वो नहीं चाहती कि दुनिया सुशांत को एक डिप्रेश इंसान के तौर पर याद करे. बल्कि उसे एक ऐसे हीरो की तरह याद करें जो छोटे शहर से आकर अपने सपने पूरा कर गया. असल में वो एक प्रेरणादायक इंसान था. अंकिता बताती है कि सुशांत कई बार उन्हें भी इंस्पायर्ड करता था. सुशांत असल में एक भावुक इंसान था. बिलकुल बच्चे की तरह था. जो छोटी छोटी चीजों पर खुश हो जाता था.

Share Now

\